जयपुर। श्री श्याम प्राचीन मंदिर कावटियो का खुर्रा रामगंज बाजार में मन्दिर महन्त प. लोकेश मिश्रा के सानिध्य में” श्री कृष्ण , श्याम सखा ग्रुप द्वारा” भजनामृत रस गंगा बहाई ।श्री कृष्ण श्याम सखा ग्रुप अध्यक्ष – शालू मिश्रा ने बताया कि बाबा श्याम की अखंड ज्योत प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ भजन संध्या का शुभारंभ हुआ । श्याम बाबा को झूले में विराजमान कराकर मनमोहक लहरिया झांकी सजाई ।
ग्रीष्म ऋतु व्यंजनों का भोग लगाया गया । भजन संध्या में बाबा श्याम का झूला विशेष सुगंधित फूल मोगरे इत्र से महक रहा था।श्री श्याम प्राचीन मंदिर में जयपुर और जयपुर से बाहर के भजन गायको ने बारी बारी से अपनी हाजरी लगाई । बूढ़ी – चंचल भाटी जयपुर लक्ष्मी सैनी ,अमर जपुरिया, राधा महेश्वरी,सभी गायको ने अपनी अपनी हाजरी लगाई।
1 – गिरधर मेरे मौसम आया धरती के श्रगार का डाल डाल पर पड़ गए झुले बरसे रग बहार के ….. 2 – हमको तो आसरा है खाटू वाले का…. श्री कृष्ण श्याम सखा ग्रुप के सभी गणमान्य सदस्य तारा अग्रवाल,सीता अग्रवाल,मधु मुकुट वाली ,प्रेम अग्रवाल,मंजू शर्मा,राजकुमारी खातूवाली उपस्थित रहे । इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक सुगंधित फूलों से सजाया ।श्री कृष्ण श्याम सखा ग्रुप के सभी सदस्य बीच बीच में पुष्प और इत्र वर्षा कर दुप्पटा पहनाकर सभी का सुवागत कर रहे थे।