जयपुर। भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण का प्राकट्य उत्सव 26 अगस्त को ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देव जी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। पूरे मंदिर परिसर को बांदरवाल से सजाया गया है। विशेष आकर्षक रोशनी की गई है। मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि मंदिर के मुख्य द्वार एवं निकास कुआं द्वार पर शहनाई वादन होगा।
उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी को सुबह मंगला झांकी से ही दर्शनार्थियों की दर्शन व्यवस्था प्रारंभ हो जाएगी। पास धारक, आमजन प्रवेश बिना जूता चप्पल, आम जन प्रवेश जूता चप्पल वालों के लिए तीन अलग-अलग लाइनों की व्यवस्था की गई है। इन तीनों लाइनों से आकर दर्शनार्थी दर्शन लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
गोस्वामी ने बताया कि जो लोग जलेबी चौक से आएंगे उनका निकास जय निवास बाग पूर्वी गेट से होगा। वही जो दर्शनार्थी ब्रह्मपुरी, कवर नगर की ओर से आएंगे वे चिंताहरण हनुमान जी मंदिर होते हुए जय निवास बाग पश्चिम द्वार से निकास करेंगे। जन्माष्टमी में लगभग 3000 कार्यकर्ता सुबह मंगला झांकी से अभिषेक समाप्त होने तक निरंतर अपनी सेवा प्रदान करेंगे। इसके साथ करीब 150 स्काउट भी इस व्यवस्था में रहेंगे। इन कार्यकर्ताओं में समाज के सभी वर्गों और प्रोफेशन के लोग शामिल निशुल्क सेवाएं देंगे। सेवा के लिए अल्पकालीन प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।