March 13, 2025, 2:08 am
spot_imgspot_img

श्री कृष्ण रथ यात्रा का शुभारंभ 4 मार्च को द्वारिका से

जयपुर। संयुक्त भारतीय धर्म संसद के तत्वावधान में तथा मेहंदीपुर बालाजी मंदिर महत सॉक्टर नरेश पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में पिछले एक वर्ष से चलाए जा रहे श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के अंतर्गत पहली श्री कृष्ण रथ यात्रा का शुभारंभ 4 मार्च 2025 को गुजरात के द्वारका तीर्थ से होगा।

20 दिवसीय यह यात्रा द्वारिका से जामनगर, राजकोट, अहमदाबाद, शामलाजी,ऋषभदे, उदयपुर, नाथद्वारा, चित्तौडगढ़, भीलवाडा,अजमेर,जयपुर, सीकर हिसार, महेंद्रगढ़, भिवाड़ी, अलवर, बादीकुई ,मेहदीपुर बालाजी,महुआ,नदबई,गोवर्धन होते हुए मधुरा पहुंचेगी। शुक्रवार को संगठन के संयोजक अरुण मालू के नेतृत्व में यात्रा के पोस्टर का भी विमोचन किया गया।

पोस्टर विमोचन के अवसर पर आचार्य राजेश्वर डॉक्टर कैलाश परवाल राव प्रहलाद सिंह देवपुरा पंडित राजकुमार चतुर्वेदी जिला अध्यक्ष पंकज शर्मा प्रमोद शर्मा सुदीप तिवारी राम सिंह राजोरिया कमलेश शर्मा पंकज राहुल प्रताप सिंह राठौड़ आदि उपस्थित रहे।

द्वारिका से इस यात्रा को द्वारिका शारदा पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद महाराज रवाना करेंगे, इस अवसर पर गुजरात ब्रह्म समाज व मंदिर तीर्थ पुरोहित संघ के अध्यक्ष अश्विन भाई पुरोहित स्थानीय विधायक संयुक्त भारतीय धर्म संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य राजेश्वर, भक्त कवि डॉक्टर कैलाश परवाल, महत दीपक वल्लभ गोस्वामी राष्ट्रीय संयोजक अरुण मालू जयपुर जिला अध्यक्ष पंकज शर्मा आदि उपस्थित रहेंगे।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राव प्रहलाद सिंह देवपुरा ने बताया कि यह यात्रा 12 मार्च को जयपुर पहुंचेगी तथा जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर में यात्रा का स्वागत सत्कार किया जाएगा। जयपुर से संगठन के अनेक पदाधिकारी व श्रद्धालु यात्रा के शुभारंभ अवसर पर द्वारिका पहुंच रहे हैं। 23 मार्च यात्रा को मथुरा पहुंचेगी और इस अवसर पर मथुरा के गोवर्धन मार्ग स्थित जीएस फॉर्म्स के सभागार में इस पहली यात्रा का समापन समारोह होगा।

जिसमें संतों के उद्बोधन के साथ ही भक्त कवि डॉक्टर कैलाश परवाल द्वारा भगवान श्री कृष्ण के जीवन चरित्र पर दोहे और चौपाइयों के रूप में रचित पहले हिंदी काव्य ग्रंथ श्री कृष्णम महाकाव्य का भी लोकार्पण होगा। यात्रा मार्ग में 200 से अधिक गांव शहरों में छोटी बड़ी सभाएं स्वागत कार्यक्रम तथा श्री कृष्णम महाकाव्य का पाठ होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles