जयपुर। श्री अमरकंटेश्वर महादेव मंदिर मे श्री राम रामेश्वरम भगवान और श्याम बाबा की कृपा से दो दिवसीय श्री शिव हनुमान मूर्ति प्रणाम प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न हुआ । महर्षि सान्दीपनि श्री कृष्ण भागवत सेवा संस्थान के संस्थापक विष्णु महाराज और आचार्य हेरम्भ स्वरूप शास्त्री, रामबाबू शर्मा और विद्वान पंडितों के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा संपन्न कराई । प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन श्याम एंक्लेव चित्तौड़ा रोड हरसूलिया डिग्गी रोड पर हुआ । प्रथम दिवस 17 नवंबर को गणपति पूजन मातृका योगिनी क्षेत्रपाल मंगलाचरण प्रधान मंडल पूजन हवन मूर्तियों का पंचामृत अभिषेक और औषधीय से स्नान करवाया ।
मुख्य आयोजन 18 नवंबर को मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान के साथ प्रातः 8:15 संपन्न कराई गई । इस मौके पर पूरे मंदिर परिसर को फूल मालाओं से सजाया गया । शिव पंचायत और हनुमान जी महाराज की विशेष पूजा अर्चना कर आकर्षक फूल बंगला झांकी सजाई । दोपहर 12 बजे भगवान की महाआरती का आयोजन हुआ । जिसमें आसपास के कॉलोनी वासी और ग्रामवासियों ने महाआरती मे शिरकत कर झांकी के दर्शन किए। मुख्य यजमान आर सी अग्रवाल, कैलाश चंद्र अग्रवाल, उमंग कंसल ,हरिराम छिपा, और उनके परिवार जन ने पूजा अर्चना कर देश प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना की ।
महाआरती के पश्चात भगवान के छप्पन भोग की झांकी सजाई । भगवान के लड्डुओं का भोग लगाकर हजारों भक्तों ने भंडारे में पंगत प्रसादी ग्रहण की । इस अवसर पर म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था के द्वारा बाबा श्याम का दरबार सजाकर भजन संध्या का आयोजन किया । भजन गायकों ने बाबा श्याम की एक से एक आकर्षक भजनों की प्रस्तुति दी कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत सम्मान किया ।