जयपुर। लालकोठी में श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव व द्वितीय भजन संध्या एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन धूमधाम से शनिवार को किया जाएगा। इस अवसर पर शुक्रवार को मालवीय नगर से बीजेपी विधायक कालीचरण सर्राफ,हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य और भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची ने कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया।
इस महोत्सव का आयोजन श्री शिव राम हनुमान मंदिर नवयुवक मंडल के तत्वावधान में नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में होगा। इस भजन संध्या में कई प्रसिद्ध भजन गायक कलाकार शिरकत करेंगे। मंदिर प्रांगण में कार्यक्रम से पूर्व अखंड ज्योत जलाई जाएगी। भजन संध्या में इत्र और पुष्प वर्षा की जाएगी और बाबा का दरबार सजाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण को रंग-बिरगी लाइटों के साथ विभिन्न वृक्षों के पत्तों की बांदरवाल से सजाया जाएगा।