जयपुर। गोविंद देव जी मंदिर में स्थित सत्संग भवन में 16 दिसंबर से लेकर 22 दिसंबर तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। भागवत कथा को लेकर बुधवार को पोस्टर विमोचन किया गया। इस श्रीमद भागवत कथा का आयोजन श्री निंबार्क पीठ के पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित जगतगुरू री निंबर्काचार्य श्री श्रीजी महाराज श्री श्याम शरण देवाचार्य के श्रीमुख से जयपुर में पहली बार आयोजित होगा। श्रीमद भागवत कथा के साथ ही अष्टोत्तर शत भागवत पाठ का भी आयोजन किया जाएगा।
कथा आयोजक ब्रजकिशोर ‘बिरजू‘ गोयल ने बताया कि कथा पूर्व कलश यात्रा 16 को मंदिर श्री आनंद कृष्ण बिहारी चांदनी चौक से दोपहर साढ़े 12 बजे कथा स्थल श्री गोविंद देव जी के मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी। इस दिन श्रीमद् भागवत महापुराण महात्म्य और परीक्षित शुकदेव मिलन की कथा होगी। दूसरे दिन 17 दिसंबर को देवहुति कपिल संवाद होगा। इसी प्रकार 18 दिसंबर को ध्रुव चरित्र एवं प्रहलाद चरित्र की कथा होगी। 19 दिसंबर को श्री राम अवतार, श्री कृष्ण जन्म एवं नंद उत्सव का आयोजन होगा।
20 दिसंबर को श्री कृष्ण बाल लीला एवं श्री गिरिराज पूजन का भक्तजन आनंद उठाएंगे 21 दिसंबर को महारास एवं रुक्मणी मंगल कथा सुनाई जाएगी। 22 दिसंबर को महारास के साथ श्री कृष्ण- सुदामा चरित्र और परीक्षित मोक्ष की कथा होगी। इसी दिन कथा की पूर्णाहुति होगी।