जयपुर। गलता गेट स्थित मंदिर श्री गीता गायत्री जी में बुधवार को कलश और पोथी यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। रघुनाथ जी मंदिर से गाजेबाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश और तुलसी रोपित गमला लेकर मंगल गीत गाती चल रहीं थीं।
पं राजकुमार चतुर्वेदी के सान्निध्य में निकली पोथी यात्रा में नहर के गणेशजी मंदिर के महंत जयकुमार शर्मा, युवाचार्य मानव शर्मा, राधा सरल बिहारी मंदिर के महंत दीपक वल्लभ गोस्वामी, पंचमुखी मंदिर के महंत रामरज दास महाराज, कांवटियो का खुर्रा राजगंज बाजार स्थित प्राचीन श्याम मंदिर के महंत पं. लोकेश मिश्रा, पुजारी संघ के अध्यक्ष कमलेश, प्रेमपाल, भाजपा नेता रवि नैयर सहित अन्य गणमान्य लोग कलश यात्रा के साथ चल रहे थे। व्यासपीठ से पातालपुरी पीठाधीश्वर महंत बालक दास महाराज ने प्रथम दिवस भागवत कथा के महात्म्य का श्रवण करवाया।मंदिर प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया कि कथा 31 दिसंबर तक होगी।