जयपुर। मुरलीपुरा की शंकर विहार कॉलोनी के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में मंगलवार से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। विकासनगर स्थित श्री राधा गोविन्द मंदिर से गाजेबाजे के साथ कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश लेकर मंगल गीत गाती चल रहीं थी। वहीं यजमान सिर पर भागवत पोथी लेकर चल रहे थे। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया गया। कथा स्थल पर कलश यात्रा के पहुंचने पर कलशों की आरती उतारी।
व्यासपीठ से कथावाचक आचार्य सुरेंद्र कृष्ण भारद्वाज ने प्रथम दिन भागवत कथा के महात्म्य का श्रवण करवाया। मंदिर के पुजारी जानकी दास शर्मा, संजय अग्रवाल, तेजप्रकाश, कान्हा प्रसाद शर्मा ने व्यास पीठ का पूजन किया। कथा में बुधवार को सृष्टि वर्णन की कथा होगी। शिव पार्वती विवाह की सजीव झांकी सजाई जाएगी।
गुरुवार को भक्त धु्रव की कथा होगी तथा वामन भगवान की झांकी सजाई जाएगी। शुक्रवार 27 दिसंबर को राम-जानकी विवाह के बाद कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। कथा 31 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर एक से शाम पांच बजे तक होगी।