जयपुर। मुरलीपुरा के विकासनगर-बी स्थित श्री हनुमान मंदिर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शनिवार को श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। इससे पूर्व सुबह गाजेबाजे के साथ हनुमान मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। मंगल गीतों के साथ कलश यात्रा कॉलोनी की विभिन्न गलियों से होते हुए कथा स्थल पहुंची।
व्यासपीठ से रामशरण महाराज ने प्रथम दिन भागवत कथा के महात्म्य का श्रवण करवाते हुए कहा कि भागवत सभी ग्रंथों का सार है। इसमें जो ज्ञान वहीं ज्ञान धार्मिक ग्रंथों में है। भागवत कथा का नियम पूर्वक श्रवण करने वाले को चारों पुरुषार्थ सहज ही उपलब्ध हो जाते हैं। भागवत को भगवान का वांग्मय स्वरूप कहा गया है। कथा 28 फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर एक से शाम पांच बजे तक होगी।