जयपुर। श्रीमन नारायण संकीर्तन वैष्णो मंडल परिवार जयपुर के 400 यात्रियों का जत्था जय श्री राम के जयघोष के साथ जयपुर रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए रवाना हुआ । अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर पहुंचकर श्रीमन नारायण संकीर्तन झूला महोत्सव मनायेगा। महामंडलेश्वर बालमुकुंद आचार्य ज्योतिषाचार्य जैनेंद्र जैन कटारा ने यात्रियों को माला दुपट्टा पहना कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । श्रीमन नारायण परिवार विगत 22 वर्षों से घर-घर में श्रीमन नारायण नाम संकीर्तन कर रहा है।
प्रवक्ता सुरेश सराफ ने बताया कि श्रद्धालु 11 और 12 अगस्त दो दिवसीय कार्यक्रम मैं अयोध्या में रहकर मंदिरों के दर्शन पूजा अर्चना करेंगे। इसके साथ ही संकीर्तन परिवार का 1140वा नारायण कीर्तन झूला महोत्सव मनाया जाएगा।
आपको बता दे की करीब 400 वैष्णो भक्त निरंतर इस परिवार से जुड़े हैं ।भक्तों के घर-घर में रविवार को नारायण संकीर्तन का आयोजन होता है । जिसमे सभी भक्त शामिल होते हैं । संस्था द्वारा पिछले 22 वर्षों से जयपुर से बाहर वृंदावन पुष्कर नाथद्वारा सांवलिया सेठ गिरिराज जी बरसाना कोटा उज्जैन विभिन्न स्थानों पर झूला उत्सव मना चुका है।
इस वर्ष राम लला का नवनिर्मित विशाल मंदिर बनने की खुशी में अयोध्या जाकर झूला महोत्सव मनाएंगे । इसकी समस्त तैयारी संकीर्तन परिवार की ओर से की गई है । रुकने खाना और ठहरने की व्यवस्था संकीर्तन परिवार की ओर से पूर्ण की गई है । देवकीनंदन सराफ मुरलीधर गोयल ने श्रद्धालुओं का स्वागत सत्कार किया ।