जयपुर। श्री श्याम बस सेवा समिति खाटू धाम का द्वादशम् का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव रविवार को सम्पन्न हुआ। इस मौके पर जरूरतमंद लोगों को दूध और भोजन वितरण किया गया। इससे पूर्व चांदपोल बाजार स्थित प्राचीन मंदिर श्री रामचंद्रजी में भजन संध्या हुई। पंचमेवा के बनाए गए अति आकर्षक दरबार में विराजमान श्याम प्रभु के समक्ष अखंड ज्योति प्रज्जवलित कर संगीतमय महाआरती की गई।
प्रथम पूज्य गणपति को मनाने के बाद भजन संध्या का औपचारिक शुभारंभ हुआ। समिति के अध्यक्ष चेतन अग्रवाल ने बताया कि गोविंददेवजी मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी, शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज, काले हनुमान मंदिर के महंत गोपालदास महाराज, हाथोज धाम के स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज के सान्निध्य में भजन गायकों ने देर रात तक पुष्प और इत्र वर्षा के बीच श्याम प्रभु का गुणगान किया। भावपूर्ण और कर्णप्रिय भजनों की स्वर लहरियों पर श्रोता भक्ति की सरिता में डुबकी लगाते रहे। श्रद्धालुओं ने श्याम प्रभु के दरबार में प्रज्जवलित अखंड ज्योत में श्रद्धा की आहुति देकर लखदातार के समक्ष हाजिरी दी। श्याम प्रभु को छप्पन भोग अर्पित किए गए।
भजन संध्या का शुभारंभ 1100 दीपकों से महाआरती के साथ हुआ। भजन संध्या में झालावाड़ की अलका शर्मा ने म्हारे सिर पर है बाबा श्याम जी रो हाथ…नैया है मझदार श्याम इसे पार लगाओ…, सांवरा जब मेरे साथ है…जैसे भजन सुनाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। जयपुर के अमित नामा ने डाकिया जा रे श्याम ने संदेश दीजे…, अविनाश शर्मा ने हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे…, अजय शर्मा ने मेरी लाज रखना मेरी शरण में आया हूं…जैसे श्याम भक्ति से सरोबार भजनों की ऐसी तान छेड़ी कि श्रद्धालु भाव विभोर होकर नाचने लगे।
इनके अलावा महेश परमार, गोपाल सेन, निरंजन सिंह, आशीष शर्मा, अभिषेक अग्रवाल सहित अनेक भजन गायकों ने पुष्प वर्षा और इत्र वर्षा के बीच भजनों की स्वर लहरियां बिखेरी। उपाध्यक्ष रवि अग्रवाल और मंत्री ओमप्रकाश अग्रवाल की अगुवाई में समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों आयोजन की बागडोर संभाली।