जयपुर। श्री श्याम सेवा परिवार संतोष नगर कॉलोनी ब्रह्मपुरी का 16वां वार्षिकोत्सव 22 फरवरी को शिव राम मंदिर में शाम सवा 6 बजे से धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें सैकडों की संख्या में श्रद्धालु अपनी हाजरी देंगे। इससे पूर्व अपराह्न तीन बजे गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी से गाजेबाजे के साथ कलश यात्रा निकालेगी जाएगी। जिसके बाद भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
भजन संध्या में आशु भारती,अनिल पाराशर,भारती कुमावत,महेश खंडेलवाल,हर्ष खंडेलवाल,ज्योजि पाराशर, बबलू कुमार अपनी मधुर वाणी से भजनों की प्रस्तुतिया देंगे। इस 16वें वार्षिकोत्सव में श्याम प्रभु का अलौकिक दरबार सजाया जाएगा और अखंड ज्योत प्रज्जवलित की जाएगी।