जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में नकल कर पास करने वाले ग्यारह ट्रेनी सब इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां पर कोर्ट ने सभी हो जेल भेजने के आदेश जारी कर दिए। इसके बाद ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों के वकील ने कोर्ट में जमानत की याचिका लगाई। इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सभी को 50-50 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी गई। जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान वकील ने कोर्ट में बताया कि एसओजी ने 41 ए के आदेश की पालना नहीं की है, ऐसे में उनके मुवक्किलों को जमानत दी जानी चाहिए। इस पर कोर्ट ने सुनवाई में उनकी जमानत मंजूर कर दी।
शुक्रवार को सुनवाई के दौरान ट्रेनी एसआई ने एसओजी पर आरोप लगाया कि उनसे रुपयों के लेन-देन को लेकर नोटबुक पर लिखवाया गया है। जिनके पास पुरानी नोटबुक नहीं थी उनसे खाली पेपर पर लिखवाया गया है। एसओजी ने इस मामले में एक हैंडलर संजय कुमार को भी गिरफ्तार किया, जिसे भी शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। आरोपी से पूछताछ में कई हैंडलर और पेपर लीक में वर्किंग को लेकर खुलासे होने की संभावना है। माना जा रहा है कि पेपर लीक प्रकरण में जल्दी अन्य गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि कोर्ट ने सभी 11 सब इंस्पेक्टरों और एक कांस्टेबल की बेल मंजूर कर दी है। इस आदेश की कॉपी का आकलन किया जा रहा है।
एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में चूरू के रहने वाले संजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी संजय कुमार पेपर लीक के मास्टर माइंड यूनिक भांबू का हैंडलर है। संजय कुमार का काम पेपर लीक के दौरान अपनी गाड़ी में अभ्यर्थियों को पेपर पहुंचाना और उसके बाद केंद्र पर पहुंचाने का था। इस दौरान वह ध्यान रखता था कि कोई अभ्यर्थी पेपर के बारे में किसी और से बातचीत नहीं करे।