जयपुर। रक्षाबंधन पर मोती डूंगरी गणेश जी महाराज को चांदी की राखी धारण कराई गई। मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने रक्षाबंधन के त्यौहार पर भगवान श्री गणेश की विशेष पूजा-अर्चना करके नई पोशाक और चांदी की राखी धारण कराई। साथ ही रिद्धि सिद्धि को भी राखी धारण कराई गई। भक्तजनों ने भी भगवान श्री गणेश जी को दिनभर राखी अर्पित की और सुख-समृद्धि की कामना की।
- Advertisement -