जयपुर। चेटीचंड सिंधी मेला समिति महानगर जयपुर के तत्वावधान में विराट सिंधु मेले का आयोजन दशहरा मैदान में हुआ। अध्यक्ष दिलीप हरदासानी ने बताया कि अमरापुर के संत मोनू राम और संत मंडली द्वारा धर्मध्वजा फहरा कर मेले की शुरुआत हुई ।
मेला संयोजक मनोज ठाकवानी ने बताया कि खैरथल की दीपक लखवानी और पार्टी ने आंधी में ज्योत जगाएण वारा सिंधी खाक के सोन बनायण वारा सिंधी( आंधी में ज्योति जलाने वाले सिंधी, मिट्टी को सोना बनाने वाले सिंधी ) ….., सिंधीन जा मेला लगंदा ही रहिंदा ( सिन्धियों के मेले लगते ही रहेंगे )……,गाकर श्रद्धालुओं को झुमाया ।
प्रवक्ता तुलसी संगतानी ने बताया कि मेले में सिंधु संस्कृति के दर्शन हो रहे थे । भगवान श्री झूलेलाल झूले पर विराज मान होकर झूला झूल रहे थे । ऊपर से कृत्रिम रूप से रिमझिम पानी की फ़ुआरें बरस रहीं थीं । चारों तरफ फव्वारे से पानी की बूंदें भगवान श्री झूलेलाल जी का अभिषेक कर रहीं थीं । राधा कृष्ण जी की मूर्ति चारों और घूम कर सभी का मन मोह रही थीं ।श्री राम दरबार की झांकी को देख श्रद्धालु मुग्ध हो रहे थे ।छोटे बच्चे शेरों की मूर्ति की गर्दन को हिलती देख कर हर्षित हो रहे थे ।
नन्हें बच्चों ने रंग भरो प्रतियोगिता में भगवान झूलेलाल के स्केच को रंगों से उकेरा ।महिलाओं के लिए सिंधी व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ।साई भाजी ,मीठी मानी , तहरी , सेयल फुल्का जैसे व्यंजनों से दशहरा मैदान महक उठा । विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए ।
सुंदर बैंड ने होजमालो की मधुर स्वर लहरियां बिखेरीं तो दर्शक नृत्य करने लगे । श्री अमरापुर दरबार की ओर से डोढा चटनी प्रसाद, प्रसिद्ध सिंधी व्यंजन सिंधी कढ़ी चावल का वितरण किया गया । श्रद्धालुओं ने लंबी कतारों में लगकर प्रसाद का आनंद लिया ।बच्चों के लिए हाथी और घोड़े की सवारी और झूला झूलने का प्रबंध किया गया था ।विभिन्न खाने पीने की स्टॉल्स पर भीड़ उमड़ पड़ी।
सिंधु एकता दौड़
इससे पूर्व दशहरा मैदान में भारतीय सिंधु सभा की ओर से हेमू कालाणी के जन्मदिवस पर हेमू कालाणी एकता दौड़ का आयोजन किया गया । पौ फटते ही धावकों का आना शुरू हो गया था ।संत मोनू राम जी महाराज और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कैलाश जी शर्मा ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।लगभग 3 किलोमीटर की दौड़ में बच्चे और युवा अधिक संख्या में दौड़े ।मार्ग में कई स्थानों पर धावकों पर पुष्प वर्षा की गई ।
सभा के मोहन लाल वाधवानी ,ईश्वर मोरवानी ,नारायण दास नाज़वानी,विष्णु देव सामतानी,अशोक छाबड़ा ,देवेंद्र धीरवानी ,नवल किशोर गुरनानी,हीरा लाल तोलानी,मूलचंद बसंतानी सहित मातृ शक्ति की शोभा बसंतानी,प्रिया ज्ञानानी,सीमा गोलानी,सोनिया गिदवानी,अंजली ज्ञानानी,रितिका आदि ने दौड़ लगाकर सभी का उत्साह वर्धन किया।दोपहर में 3 बजे मालवीय नगर एक से विशाल वाहन रैली निकाली गई ।
सोमवार को सिद्ध ठाकुर नाथ सेवा समिति के द्वारा सामुदायिक केंद्र थड़ी मार्केट मानसरोवर पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा ,साथ ही 101 महिलाएं कलश यात्रा में गंगा जल पूरीत कलश लेकर चलेंगी ।