जयपुर। श्री प्रेम प्रकाश मंडल के संस्थापक योगीराज आचार्य सद्गुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज का 138 वां प्रकटोत्सव गुरुवार को एमआई रोड स्थित श्री अमरापुरा स्थान में धूमधाम से मनाया गया। सुबह पांच बजे पंडितों मंत्रोच्चार के साथ गंगाजल, पंचामृत, औषधि, फलों के रस शहद, दूध, बूरा, हल्दी से अभिषेक किया। स्वामी टेऊंराम महाराज के समक्ष अखंड ज्योत प्रज्वलित कर श्रद्धालुओं को तुलसी पत्र ग्रहण कराकर चालीहा का व्रत पूर्ण करवाया गया।
चालीस मिनट तक यज्ञ अनुष्ठान में आहुतियां प्रदान की गई। इसके बाद नित्य नियम प्रार्थना, संत महात्माओं के भजन- संकीर्तन, श्रीमद् भागवत गीता, श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहिब के पाठों का भोग पारायण हुआ। स्वामी टेऊंराम महाराज को 138 किलो महाप्रसादी के लड्डू का भोग लगाया गया। बधाईगीत, शहनाई वादन से अमरापुर स्थान गूंजायमान हो उठा ।
संत मोनूराम महाराज ने इस मौके पर कहा कि आषाढ़ माह की शुक्ला तिथि ( सिंधी तिथि चौथ) को ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 5 बजे आचार्यश्री का जन्म हुआ था। स्वामी टेंऊराम महाराज ने सत्संग, सेवा, सुमिरन, ध्यान का अनमोल पाठ पढ़ाया। सतनाम साक्षी महामंत्र की ध्वज विश्व भर में फहराई एवं प्रेम प्रकाश पंथ की स्थापना की ।
शिविर में जुटा 85 यूनिट रक्त:
पंच दिवसीय उत्सव के समापन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 85 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। श्री अमरापुर स्थान के बाहर निरंतर चल रहे अन्न क्षेत्र में पुलाव के साथ-साथ मिष्ठान एवं शर्बत वितरित किया गया। शाम को मंदिर प्रांगण में 138 दीपों प्रज्जवलित किए गए। मंदिर और समाधि स्थल को पुष्पों से सजाया गया। हजारों की संख्या में गुरु भक्त प्रेमियों ने गुरु महाराज का प्रसाद ग्रहण किया। दिन भर भक्तों का तातां लगा रहा । सभी ने एक दूसरों को जन्मोत्सव की बधाईयां दीं।
प्राप्त हुए शुभकामना संदेश
राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल, उज्जैन सांसद बालयोगी उमेश नाथ, इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने जन्मोत्सव पर श्री अमरापुरा दरबार में शुभकामना संदेश भेजे।