जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवकों ने अपने ही दोस्त को लूट कर उसका पैसा ऑनलाइन निकालने के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात में शामिल बदमाशों की एक बाइक और लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोस्त को लूट कर उसका पैसा ऑनलाइन निकालने के मामले में कानू उर्फ करण शर्मा (20) निवासी ब्रहम्पुरी, विशाल गुप्ता उर्फ शुभम सैम (23) निवासी कागदीवाडा आमेर रोड, भावेश सैन (20) निवासी गेटोर ब्रह्मपुरी जयपुर, त्रिलोक मेहतो (23) निवासी ब्रह्मपुरी, सोनू उर्फ उल्ला (21 निवासी डूंगरी छोटा अखाड़ा ब्रह्मपुरी और विशाल उर्फ विशु (21) निवासी गेटोर रोड ब्रह्मपुरी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि विशाल गुप्ता व करण शर्मा जो पीड़ित रविकुमार चौधरी के दोस्त हैं। इन दोनों को पीड़ित के मोबाइल का पासवर्ड व यूपीआई आईडी के पासवर्ड मालूम थे। आरोपियों को जानकारी थी की पीड़ित के खाते में लाखों रुपए हैं। जिस पर दोनों बदमाशों ने अपने अन्य साथी भावेश सैन, त्रिलोक मेहतो, सोनू उर्फ लल्लास व विशाल खुद के लूट के प्लान में शामिल किया।
बदमाशों ने एक जगह बैठ कर मोबाइल लूट और पैसा ट्रांसफर करने की योजना बनाई। योजना के तहत आरोपी विशाल गुप्ता व करण शर्मा पीड़ित को बीयर बार में लेकर चले गए। जहां पर इन दोनों ने पीड़ित को अत्यधिक मात्रा में शराब पीलाई और उसका मोबाइल अपने पास ले लिया। योजना के तहत अन्य बदमाश भावेश सैन, त्रिलोक मेहतो, सोनू उर्फ लल्लास व विशाल उर्फ विशु पावर बाईक से आये और इनके हाथ से मोबाइल लूट कर ले गए। जिस के बाद पीड़ित के खाते से बदमाशों ने सवा लाख रुपए निकाल लिये।
थानाधिकारी राजेश गौतम ने बताया कि 27 फरवरी को रविकुमार चौधरी ने मामला दर्ज करवाया था कि बाइक सवार तीन युवकों ने उसके आगे बाइक लगाकर मोबाइल लूट लिया और कुछ देर उसके खाते से सवा लाख रुपए निकाल लिए। इस पर पीड़ित ने थाने को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की पहचान कर आरोपियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया।