जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत करणी विहार, सांगानेर सदर, भांकरोटा, मुरलीपुरा एवं रामनगरिया थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक और गांजा की तस्करी करने वाले छह तस्करों को धर-दबोचा है। जिसमें एक महिला तस्कर भी शामिल है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 12 ग्राम 93 मिलीग्राम, गांजा 02 किलों 935 ग्राम, बिक्री राशि 30 हजार 440 रुपये एवं परिवहन में प्रयुक्त दो दुपहिया वाहन बरामद किए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने करणी विहार, सांगानेर सदर, भांकरोटा, मुरलीपुरा एवं रामनगरिया थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक और गांजा की तस्करी करने वाले विक्रम सिंह उर्फ विक्की निवासी भांकरोटा जयपुर, श्याम बाई निवासी चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर हाल झुग्गी झोपड़ी सीतापुरा रीको एरिया जयपुर,सतीश कुमार गुजराती निवासी भांकरोटा जयपुर,राहुल निवासी भांकरोटा जयपुर,मोहित जांगिड़ निवासी फुलेरा जयपुर ग्रामीण और पारस जैन निवासी रामनगरिया जयपुर को गिरफ्तार किया है।
जिनके पास से पुलिस ने वैध मादक पदार्थ स्मैक 12 ग्राम 93 मिलीग्राम, गांजा 02 किलों 935 ग्राम, बिक्री राशि 30 हजार 440 रुपये एवं परिवहन में प्रयुक्त दो दुपहिया वाहन जब्त किया है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।