जयपुर। हरमाडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण और लूट के मामले में एक महिला सहित छह लोगों को धर-दबोचा है। पुलिस ने अपहरण हुए व्यक्ति की गाडी सहित वारदात में प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन भी जब्त किया है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने दस लाख रुपये की फिरौती भी मांगी थी। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार बुढानिया ने बताया कि हरमाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण और लूट के मामले में आकाश सिंह चौहान निवासी प्रागपुरा जयपुर ग्रामीण,मनोज गुर्जर निवासी प्रागपुरा जिला ग्रामीण,शंकर लाल सैन निवासी महेश नगर जयपुर,अजय पाल सिंह राठौड़ निवासी महेश नगर ,रवि कुमार टॉक निवासी सांगानेर जयपुर और पूजा देवी निवासी सांगानेर जयपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपित व अपहृत व्यक्ति विजय अग्रवाल के मध्य आपस में रूपयों का लेनदेन का विवाद है। जिसको लेकर आरोपितों ने योजना बनाकर अपहरत व्यक्ति की रेकी की और 19 मई को जैसी ही विजय अग्रवाल अपनी गाड़ी लेकर न्यू लोहा मंडी रोड पर पंहुचा तो आरोपी महिला पूजा देवी अपने आप को क्राईम ब्रांच की ऑफिसर बताकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया तथा पीडित की गाडी को साथ ले लिया तथा वहां से रवाना होकर मुहाना पहुंचे तथा वहां से विजय के फोन से ही फोन कर रुपये की मांग की तथा अपना फोन युज में नहीं लिया।
फोन को बंद कर बार-बार फिरौती की मांग कर अपनी लोकेशन चेंज कर रहे थे। पीडित विजय को लेकर आरोपी टोंक रोड, आदर्श नगर, कोटपुतली,बानसूर तक ले गये। जहां उनको पुलिस के पीछा करने की भनक लग गयी जिस पर पीड़ित को कोटपूतली में छोड दिया। आरोपियों की पहचान होने के पर वह अपने रहवासी स्थानों को छोड़कर जगह-जगह बदल कर फरारी काट रहे थे। जिन्हें तकनीकी व सूचना के आधार पर विशेष टीम ने लगातार पीछा कर गिरफ्तार किया गया।