जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए छह वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की ग्यारह बाइक बरामद की है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार बदमाश बाइक को बेचने के लिए इंजन व चेचिस नम्बर बदल देते है और साथ ही बाइक के पार्टस अलग-अलग कर देते है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेंद्र सागर सिंह ने बताया कि जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले आरोपित विनोद कुमार मीणा निवासी मंडावरी दौसा, मुकेश मीणा, स्नेह कुमार, वईद खान निवासी गंगापुर सिटी, साहित खान निवाई-टोंक और योगेंद्र मीणा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित मुकेश मीणा और विनोद मीणा बाइक चुराने के बाद अपने साथी दुपहिया वाहनों के मिस्त्री साहिल व वईद खान को बाइक मॉडिफिकेशन करने के लिए देते थे।
ताकि बाइक को कोई पहचान नहीं सके। इसके बाद स्नेह मीणा व योगेन्द्र उर्फ योगेश बाइक के इंजन व चेसिस नम्बर बदल देते थे। इस तरह वे फर्जी इंजन नंबर व चेचिस नंबर की बाइक को 8-10 हजार रुपए में बेच देते थे। आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद करने के साथ खुला हुआ इंजन, चेसिस व डाई, हथौड़ी, सुम्नी भी बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है।