जयपुर। प्रदेशवासियों को स्वस्थ और सुखद जीवन के मंत्र देने वाले चौथे एसके वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट का आगाज हुआ। जयपुर की कला और विरासत के सौंदर्य से सराबोर करते हुए हवामहल में फेस्ट की पहली शाम सजी जहां मनीषा गुलयानी ने जयपुर घराने के कथक की प्रस्तुति से समां बांधा। इसी के साथ हैरिटेज और वेलनेस विषय पर डॉ. अजीत बाना और जयश्री पेरीवाल ग्रुप ऑफ स्कूल्स की सीएमडी जयश्री पेरीवाल विचार ने विचार रखे। संस्कृति युवा संस्था और आईआईईएमआर द्वारा एसके फाइनेंस के सहयोग से फेस्ट आयोजित किया जा रहा है जो कि को-पावर्ड बाय आईएनए सोलर है।
मनीषा गुलयानी ने गोस्वामी तुलसीदास रचित ‘गाइए गणपति जगवंदन’ पर कथक के साथ प्रस्तुति की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने जयपुर घराने के पारंपरिक कथक का प्रदर्शन करते हुए ताल तीन ताल द्रुत लय में खास बंदिशें, परण, तोड़े, टुकड़े, तत्कार और चक्रधार की प्रस्तुति दी। रमेश मेवाल ने गायन किया वहीं तबले पर आदित्य सिंह राठौड़, अमीरुद्दीन खान ने सारंगी पर संगत की। संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा और एसके फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ राजेन्द्र कुमार सेतिया बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
योग से होगी दिन की शुरुआत, सबसे पहले हेल्थ की बात…
फेस्टिवल के सह संस्थापक मुकेश मिश्रा और नरिशंत शर्मा ने बताया कि फेस्ट के दूसरे दिन शनिवार की सुबह 7:30 बजे योगाचार्य ढाकाराम के निर्देशन में योग कैंप का आयोजन होगा। सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक एंटरटेनमेंट पैराडाइज (ईपी) के पीकॉक कोर्ट में देशभर के विशेषज्ञ जुटेंगे। उद्घाटन के बाद 11 बजे ईपी फ्रंट लॉन में ओपन चेस टूर्नामेंट होगा।
सुबह 11:15 से 11:45 तक ईपी बैंकेट में ‘हार्ट फेलियर इन यूथ’ विषय पर जेएनयू के वाइस चांसलर डॉ. सुधीर भंडारी प्रकाश डालेंगे, फ्लीट फोरम जेनेवा-इंडिया की कंट्री डायरेक्टर डॉ. प्रमिला संजय मॉडरेटर रहेंगी। दोपहर 12 से 12:30 बजे तक ईपी पीकॉक कोर्ट में ‘अवेयरनेस इस पावर’ विषय पर एब्डोमिनल कैंसर ट्रस्ट के फाउंडर डॉ. संदीप जैन विचार रखेंगे, जयश्री पेरीवाल ग्रुप ऑफ स्कूल्स की सीएमडी जयश्री पेरीवाल सत्र का मॉडरेशन करेंगी। दोपहर 12:35 से 1:10 बजे ‘डायबिटीज रिवर्स हो सकती है’ सत्र में प्राइवेट हॉस्पिटल और नर्सिंग होम सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. विजय कपूर और डॉ. सुनील ढंड डायबिटीज से बचाव के उपाय बताएंगे, डॉ. प्रमिला संजय मॉडरेटर रहेंगी।
अभिनेता राहुल देव देंगे टिप्स
दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक ईपी बैंकेट में अभिनेता राहुल देव ‘हुमन बॉडी रेयर ब्लेसिंग’ विषय पर अपनी बात रखेंगे। दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक ईपी फ्रंट लॉन में आर्म रेसलिंग टूर्नामेंट में खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। वहीं ईपी पिकॉक कोर्ट में दोपहर 2:30 से 3 बजे तक एसएचपी प्राइवेट लि. की ओर से प्रस्तुत सत्र ‘द साइंस ऑफ लाइफ:एम्बेरेसिंग आयुर्वेद फॉर मॉडर्न लिविंग’ में एएसएचपी वेदा के फाउंडर और एमडी हरिराम रिणवा ने डॉ. प्रमिला संजय के मॉडरेशन में विचार रखे।
दोपहर 2:30 से 3:15 बजे तक ईपी बैंकेट में आईएनए सोलर की ओर से प्रस्तुत ‘मेंटल वेलनेस इन कॉर्पोरेट’ सत्र में एमडी डेटा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज अजय दत्ता, आईएनए सोलर के एमडी विकास जैन, क्यूडिग्री के को फाउंडर सीबी राजेश, मेट लाइफ के एचआर डायरेक्टर अनुराग जोधा और जयपुर रनर्स क्लब के को फाउंडर रवि गोयनका वार्ता करेंगे। दोपहर 3:20 से 4 बजे तक ‘वर्क लाइफ बैलेंस’ सत्र में प्रथम की एवीपी एचआर सोनल उपाध्याय, जेनपैक्ट के एचआर लीड निकिता, ड्यूश के एचआर हेड रोहित मोगरा और योगाचार्य ढाकाराम परिचर्चा करेंगे, जयपुर रनर्स क्लब के जनरल सेक्रेटरी निपुण वाधवा मॉडरेटर होंगे।
लाइफ कोच एन रघुरामन और अभिनेत्री मुग्धा गोडसे होंगी रूबरू
शाम 4 से 4:45 बजे ईपी बैंकेट में लाइफ कोच एन रघुरामन कॉर्पोरेट लाइफ में वेलनेस के फंडे बताएंगे, सत्र के बाद कॉर्पोरेट हेल्थ एंड वेलनेस अवॉर्ड वितरित किए जाएंगे, प्रीति मंच संचालन करेंगी। शाम 6 से 7 बजे ‘एंब्रेसिंग योर ऑथेंटिक सेल्फ’ सेशन में बॉलीवुड अभिनेत्री मुग्धा गोडसे रूबरू होंगी।
शाम को मजलिस में चलेगा शब्दों का जादू
शाम 6:30 से 8 बजे तक पीकॉक कोर्ट में मजलिस शाम ए शब्द के दो सत्र आयोजित होंगे। पहले सत्र में संवाद न्यूज के एडिटर इन चीफ वरुण बंसाली, गोलेछा ज्वैलर्स के विजय गोलेछा और लेखक रिया मनोज रूबरू होंगे, मजलिस शाम ए शब्द के फाउंडर और प्रताप संस के हैड डिजाइनर निखिल कपूर मॉडरेटर रहेंगे। दूसरे सत्र में दैनिक भास्कर ग्रुप के नेशनल एडिटर एलपी पंत, ईएचसीसी हॉस्पिटल के चेयरमैन और कार्डियोलॉजी के एचओडी डॉ. जितेन्द्र मक्कड़, महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के क्लिनिकल डायरेक्टर डॉ. रवीन्द्र सिंह, बेबीलॉन हॉस्पिटल के असिस्टेंट कंसलटेंट डॉ. केके बंसल, नारायणा हॉस्पिटल के सीनियर न्यूरो कंसलटेंट डॉ. मोनिका यादव अपनी रचनाओं से महफिल को सजाएंगे, त्रिमूर्ति बिल्डर्स के डायरेक्टर और फाउंडर मजलिस ए शब्द अभिषेक मिश्रा और मजलिस ए शब्द की चेयरपर्सन दीपा माथुर मॉडरेटर रहेंगी।