March 12, 2025, 10:12 am
spot_imgspot_img

स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया हुई सम्मानित

मुंबई। स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएवीडब्ल्यूआईपीएल) को एक उत्कृष्ट कार्यस्थल के रूप में कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। एसएवीडब्ल्यूआईपीएल ने लगातार दूसरे वर्ष “टॉप एम्प्लॉयर” सर्टिफिकेशन और “एशिया की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से एक” के खिताब को हासिल कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की है। इसके अलावा, कंपनी को इकोनॉमिक टाइम्स ह्यूमन कैपिटल एमईएनए अवार्ड्स में तीन श्रेणियों में सराहना मिली, जो इसकी कार्यस्थल संस्कृति को कर्मचारी-अनुकूल और प्रेरणादायक बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

“टॉप एम्प्लॉयर” सर्टिफिकेशन मानव संसाधन (एचआर) क्षेत्र में उत्कृष्टता का प्रतीक माना जाता है। इस पुरस्कार के लिए कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया होती है, जिसमें छह महत्वपूर्ण संगठनात्मक पहलुओं का आकलन किया जाता है। यह विस्तृत ऑडिट लगभग 260 मूल्यांकन बिंदुओं पर आधारित होता है, जिससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि कंपनी सर्वोत्तम कार्यस्थल नीतियों और रणनीतिक मानव संसाधन प्रबंधन को लागू कर रही है।

एसएवीडब्ल्यूआईपीएल को लगातार दूसरे वर्ष “एशिया की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से एक” के रूप में मान्यता मिली, जो तीन प्रमुख क्षेत्रों – फील, थिंक और डू पर आधारित कर्मचारी प्रतिक्रिया और गहन ऑडिट के आधार पर प्रदान की गई। यह कंपनी की ओर से कार्यस्थल के माहौल को एंगेजिंग बनाने में सफलता को दिखाता है।

इसके अतिरिक्त, एसएवीडब्ल्यूआईपीएल ने इकोनॉमिक टाइम्स ह्यूमन कैपिटल एमईएनए अवार्ड्स में पहली बार भाग लेते हुए तीन प्रमुख श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त किएः हेल्थ और वेलनेस एक्सीलेंस, ग्लोबल टैलेंट एक्विजिशन, एनवायर्नमेंटल एंड सोशल गवर्नेंस लीडरशिप।

स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ पीयूष अरोड़ा ने कहा: “लगातार दूसरी बार ‘टॉप एम्प्लॉयर’ सर्टिफिकेशन प्राप्त करना हमारे लिए सिर्फ एक सम्मान नहीं, बल्कि हमारी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि हम अपने कर्मचारियों के लिए एक समृद्ध और अनुकूल वातावरण बना रहे हैं। हम अपने कर्मचारियों को नवाचार, ईमानदारी, समावेशिता और कल्याण की संस्कृति से सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

‘टॉप एम्प्लॉयर’ सर्टिफिकेशन, ‘एशिया की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से एक’ में शामिल होने और ‘इकोनॉमिक टाइम्स ह्यूमन कैपिटल एमईएनए अवार्ड्स’ में कई पुरस्कार प्राप्त करने से यह स्पष्ट है कि हम विश्व स्तरीय कार्य संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं, हम उच्चतम स्तर के अनुपालन, नैतिकता और समर्पण को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि एक ऐसा कार्यस्थल बना सकें जो विश्वास, सम्मान और जिम्मेदार व्यावसायिक प्रथाओं पर आधारित हो।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles