जयपुर। चौमूं में नेशनल हाइवे 52 उदयपुरिया मोड़ पर शुक्रवार सुबह बीकानेर से जयपुर जा रही स्लीपर कोच बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस चालक रामजीलाल जाट गंभीर घायल हो गया। हादसे में बस में सवार करीब बारह यात्री घायल हुए। हादसे के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को चोमू के बराला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में कुल चालीस यात्री सवार थे।
जिनमें से कुछ को मामूली चोटें आईं। हादसे में बस ड्राइवर केबिन में बुरी तरह फंस गया था। काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटाया। यातायात को सुचारू किया गया। जो यात्री ठीक थे, उन्हें दूसरे वाहनों से जयपुर और अन्य गंतव्यों स्थानों के लिए रवाना किया गया।