जयपुर। कानोता थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व (डीएसटी) ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले तस्कर सेड़ा सांसी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 7 ग्राम 33 मिलीग्राम स्मैक और बिक्री राशि 85 हजार 620 रुपए जब्त किए हैं।
पुलिस उपायुक्त पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कानोता थाना पुलिस और डीएसटी पूर्व ने कार्रवाई करते हुए आरोपित सेड़ा सांसी (54) निवासी हरड़ी रोड़ कानोता को गिरफ्तार किया है।
वहीं पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी सेडा सांसी काफी समय से स्मैक बैच रहा है। जिसमें छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर ग्राहकों को 250 रुपए प्रति पुड़िया बेचता है। पुलिस आरोपित से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।