जयपुर। गलता गेट थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर उत्तर (डीएसटी) ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित एक आरोपी को पकडा है और उसके पास से 7.57 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त की है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत गलता गेट थाना पुलिस और डीएसटी उत्तर ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले शातिर तस्कर अलफेज कुरैशी निवासी लालकोठी जयपुर को गिरफ्तार किया है जो बास बदनपुरा चौकी की तरफ जाने वाले रोड स्थित मुरली-मनोहर मंदिर के पास से किसी को अवैध मादक पदार्थ स्मैक बेचने की फिराक में खडा है।
पुलिस ने आरोपी के पास से 7.57 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की है। पुलिस आरोपित से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।