जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर पश्चिम (डीएसटी) ने अफीम का दूध बेच रहे तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर 19 वर्षीय कुलदीप डूडी के पास से पुलिस को पौने दो किलो अवैध मादक पदार्थ मिला है। जो जयपुर में डिलीवरी करने की फिराक में घूम रहा था।
डीसीपी पश्चिम अमित बुढानिया ने बताया कि जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने मादक पदार्थ बेचने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चला रखा है। मादक पदार्थ की जानकारी मिलने पर टीम एक्टिव होती है। 23 अप्रेल को सूचना मिली थी कि एक लड़का जेडीए तिराहा से बालाजी कॉलेज जाने वाली रोड के पास भारी मात्रा में अफीम का दूध लेकर बेचने की फिराक में घूम रहा है। हरमाड़ा थाने की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जेडीए तिराहा से बालाजी कॉलेज जाने वाली रोड के पास खाली जगह पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकना चाहा।
वह भागने लगा। पुलिस ने घेरकर आरोपी को पकड़ लिया। बदमाश के कब्जे से 1 किलो 725 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का दूध मिला। इसे आरोपी सप्लाई करने की फिराक में घूम रहा था। आरोपी कुलदीप ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह यह अवैध मादक पदार्थ अफीम का दूध अपने फूफा सुरेन्द्र सिंह जाखड़ से लेकर आया है।