जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने करधनी थाना इलाके में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना अवैध शराब तस्कर सोहन लाल मीणा को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से विभिन्न ब्रांड के कुल 138 अवैध शराब के कार्टन जिसमें कुल 26 ब्रांड की 2 हजार 549 बोतल एवं परिवहन में प्रयुक्त 01 चौपहिया वाहन पिकअप बरामद की है।
जब्तशुदा अवैध शराब की अनुमानित कीमत 10 लाख 55 हजार रुपये बताई जा रही है। आरोपित अवैध शराब को जयपुर शहर के सरकारी ठेकों पर सप्लाई करना बताया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सीएसटी ने करधनी थाना इलाके में अवैध शराब तस्कर सोहन लाल मीणा निवासी दीगोद जिला कोटा हाल कालवाड़ रोड कालवाड को गिरफ्तार कर उसके पास से विभिन्न ब्रांड के कुल 138 अवैध शराब के कार्टून जिसमें कुल 26 ब्रांड की 2549 बोतल एवं परिवहन में प्रयुक्त 01 चौपहिया वाहन पिकअप बरामद की है।
आरोपित सोहन लाल मीणा सरकारी ठेकों की शराब को सीतावाली फाटक से जोशी मार्ग व कांटा चौराहा स्थित शराब की दुकानों पर सप्लाई करना बताया। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।