March 15, 2025, 5:21 pm
spot_imgspot_img

अवैध देशी शराब घूमर की तस्करी, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

जयपुर। जयपुर पुलिस ने अवैध देशी शराब घूमर की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सत्यनारायण बिना लाइसेंस के शराब का परिवहन कर रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से 192 पव्वे अवैध देशी शराब और तस्करी में प्रयुक्त ऑटो जब्त कर लिया है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि 20 फरवरी 2025 को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ललित शर्मा और सहायक पुलिस आयुक्त बालाराम के निर्देशन में थाना ज्योति नगर की पुलिस टीम ने कार्रवाई की। थानाधिकारी संतरा मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने गश्त के दौरान निगरानी करते हुए आरोपी सत्यनारायण को पकड़ा।

आरोपी सत्यनारायण (37) निवासी कलमंडा, जिला टोंक, वर्तमान में कठपुतली कॉलोनी, जयपुर में रह रहा था। वह बिना लाइसेंस के अवैध देशी शराब घूमर की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने मौके से 192 पव्वे जब्त कर लिए और परिवहन में इस्तेमाल हो रहा ऑटो (RJ 14 PG 0567) भी सीज कर दिया। आरोपी के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की धारा 19/54, 54A के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस अवैध तस्करी के नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles