जयपुर। शहर में बाइक सवार दो बदमाशों ने राह चलती बुजुर्ग महिला के हाथ पर झपट्टा मार कर पर्स छीन लिया। झपट्टा मारने से लगे झटके से महिला सड़क पर गिरकर घायल हो गई। घटना के सम्बंध में पीडिता ने मानसरोवर थाने में मामला दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार कावेरी पथ निवासी 64 वर्षीय लक्ष्मी देवी ने मामला दर्ज करवाया कि वह बाजार जा रही थी मानसरोवर पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके हाथ पर झपट्टा मार कर पर्स छीन लिया। पर्स छीनने के दौरान झटका लगने से वह सड़क पर गिर गई। इससे उसके हाथ व पैर में चोट लगी। इस पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद पीडिता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
वहीं दूसरी घटना में सोहन नगर निवासी अमित साहनी ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पत्नी बाजार गई थी मांग्यावास में बाइक सवार बदमाश उसकी पत्नी के हाथ से पर्स छीनकर ले गए। पीडिता ने घर पहुंच कर परिजनों को आपबीती बताई। इस पर पति ने मानसरोवर थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हटवाड़े में महिला की सोने की चेन पार
बजाज नगर थाना इलाके में एक महिला हटवाड़े में सामान खरीदने गई थी वहां पर किसी ने उसे गले से सोने की चेन पार कर ली। पुलिस के अनुसार गांधी नगर स्थितद सरकारी आवास में रहने वाली सीता कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि वह गांधी नगर में लगने वाले हटवाड़े में सामान खरीदने गई थी।
वहां पर किसी ने उसके गले से सोने की चेन पार कर ली। घटना का पता उसे घर पहुंचने पर लगा जब उसने गले में पहनी सोने की चेन संभाली। इस पर पीडिता ने थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।