October 21, 2024, 5:11 am
spot_imgspot_img

एसओजी की कार्रवाई: राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय और अधिशाषी अधिकारी वर्ग-फोर्थ प्रतियोगी परीक्षा पेपर लीक मामले में 17 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की 28 टीमों ने राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय और अधिशासी अधिकारी वर्ग-फोर्थ (स्वायत्त शासन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 में पेपर लीक मामले मे शनिवार को 30 जगहों पर दबिश देकर पांच महिलाओं सहित 28 आरोपियों को डिटेन किया था। जहां एसओजी ने रविवार को इनमें से पुलिस ने 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी आरोपियों को एसओजी ने कोर्ट में पेश किया, जहां से 25 अक्टूबर तक रिमांड पर भेजा है।

एटीएस एवं एसओजी अतिरिक्त महानिदेशक वी के सिंह ने बताया कि इन दोनों परीक्षाओं में तुलछाराम कालेर व उसके अन्य साथियों ने मिलकर परीक्षा से पूर्व पेपर प्राप्त कर ब्लूटूथ के माध्यम से अभ्यर्थियों को नकल करवाई गई। उपरोक्त प्रकरण में पेपर लीक व ब्लूटूथ के उपयोग के षड़यंत्र में शामिल 11 अभ्यर्थियों सहित 17 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर 25 अक्टूबर तक पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। ब्लूटूथ गैंग के सरगना तुलछाराम कालेर को पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर जेल से लाकर उक्त प्रकरण में गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी ओमप्रकाश वर्तमान में ब्यावर में न्यायालय सीजेएम कोर्ट नम्बर 1 एलडीसी के पद पर कार्यरत है। अमीलाल वर्तमान में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सर्वोदय बस्ती बीकानेर में द्वितीय श्रेणी अध्यापक पद पर कार्यरत है। मुख्य सरगना तुलछाराम कालेर की भतीजे पौरव कालेर की पत्नि भावना शिक्षा विभाग पंचायत समिति खाजूवाला बीकानेर में कनिष्ठ सहायक के पद कार्यरत है। रामलाल जेएम कोर्ट भीलवाडा में द्धितीय ग्रेड लिपिक के पद कार्यरत है।

इनके अलावा अनिल सारण निवासी बीकानेर, बबीता पत्नी राजेश निवासी रतनगढ़ चूरू, बबीता विश्नोई पत्नी बजरंग लाल निवासी जसरासर बीकानेर, रामसिंह निवासी रोजो का बास कुचेरा नागौर, राजाराम निवासी खाजूवाला बीकानेर, ओमप्रकाश पुत्र भगवानाराम निवासी नापासर बीकानेर, प्रेमचंद ज्याणी निवासी मुक्तानंद बीकानेर , सुनील जाखड़ निवासी खजवाना नागौर, निरमा मंडा निवासी बीकानेर, कमलकांत निवासी मुक्तानंद नगर बीकानेर, लिलीपाल निवासी मूंडवा नागौर और सुनील धायल निवासी बीकानेर को गिरफ्तार किया गया है।

एटीएस एवं एसओजी अतिरिक्त महानिदेशक वीके सिंह ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा 14 मई 2023 को राजस्व अधिकारी ग्रेड- द्वितीय और अधिशाषी अधिकारी वर्ग- चतुर्थ (स्वायत्त शासन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 की परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा के आधार पर विचारित सूची जारी की गई है। इसमें सम्मिलित अभ्यर्थियों की 11 दिसम्बर 23 से 13 दिसंबर 2023 तक काउंसलिंग के माध्यम से पात्रता जांच राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा की गई थी।

आरपीएससी द्वारा पात्रता जांच के दौरान विचारित सूची का गंभीरता से अवलोकन करने पर उसमें कुछ गड़बडियां सामने आने पर संदिग्ध अभ्यर्थियों का पुनः सत्यापन के लिए बुलाया गया था। इसके दौरान एक ही गांव खजवाना थाना कुचेरा, नागौर से छह आरोपितों का नाम विचारित सूची में पाया जाना व इन अभ्यर्थियों द्वारा अत्यन्त सामान्य प्रकृति की जानकारी नहीं रखना पाया गया। आरोपियों को पेपर लीक करवा कर ब्लूटूब के माध्यम से नकल करवाई गई थी।

जांच रिपोर्ट में सामने आया कि तुलछाराम कालेर व उसके अन्य साथियों ने मिलकर राजस्व अधिकारी ग्रेड- द्वितिय और अधिशाषी अधिकारी वर्ग-चुर्थ (स्वायत शासन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 में परीक्षा से पूर्व पेपर प्राप्त कर ब्लूटूथ के माध्यम से अभ्यर्थियों को नकल करवाई गई। 15 ज्ञात अभ्यर्थी , 8 अज्ञात अभ्यर्थी तथा तुलछाराम कालेर सहित पूरे षड़यंत्र में शामिल अन्य लोगों के विरूद्व प्रकरण दर्ज किया गया था। जांच के दौरान परीक्षा में डमी कंडीडेट के माध्यम से परीक्षा देना व फर्जी डिग्री की भी शिकायत प्राप्त हुई है, जिसके सम्बन्ध में जांच जारी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles