जयपुर। वरिष्ठ अध्यापक भर्ती पेपर लीक मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने 47 और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की है। ईडी मामलों की विशेष अदालत में यह चार्जशीट उदयपुर के बेकरिया थाने में वर्ष 2022 में दर्ज मामले में पेश की गई है। इस मामले में एसओजी 18 आरोपियों के खिलाफ पूर्व में चार्जशीट पेश कर चुकी है।
एसओजी एडीजी वीके सिंह ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती पेपर लीक मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई थी। एक सुखेर थाने में तथा दूसरी बेकरिया थाने में दर्ज की गई थी। सुखेर क्षेत्र में पुलिस ने लीक पेपर के साथ अभ्यर्थियों से भरी बस पकड़ी थी। सुखेर थाने में दर्ज मामले में गिरफ्तारी के बाद इन अभ्यर्थियों को कोर्ट ने जमानत दे दी थी।
अब इनके खिलाफ जांच अधिकारी प्रकाशचंन्द्र शर्मा ने आरोप पत्र पेश किया गया है। पेपर लीक के इस मामले में कुख्यात सुरेश ढाका सहित कई आरोपियों को तलाश जारी है। उन्हें अदालत ने भगोड़ा घोषित किया है, जिनके अब इश्तहार भी जारी होंगे।
मामले में विशेष लोक अभियोजक भंवर सिंह चौहान ने बताया कि पेपर लीक के इस मामले में ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर कार्रवाई की है। ऐसे में उदयपुर की कोर्ट से दोनों मामले यहां ईडी कोर्ट में स्थानांतरित किए गए हैं।