December 25, 2024, 6:46 am
spot_imgspot_img

सोलर91 क्लीनटेक लिमिटेड का आईपीओ 24 दिसंबर को खुलेगा

मुंबई। 4 आईआईटी स्नातकों द्वारा स्थापित सोलर91 क्लीनटेक लिमिटेड, वाणिज्यिक और औद्योगिक ग्राहकों को ईपीसी सोलर एनर्जी सॉल्यूशंस प्रदान करने में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी 24 दिसंबर, 2024 को अपना आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (आईपीओ) शुरू करेगी और बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होने के उद्देश्य से 106 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखती है। इस इश्यू का आकार 54,36,000 इक्विटी शेयर है, जिसमें प्रति शेयर का प्राइस बैंड 185 रुपए – 195 रुपए तय किया गया है। शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपए है।

इक्विटी शेयर आवंटन
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स – 25,63,800 इक्विटी शेयर
गैर-संस्थागत निवेशक – 7,70,400 इक्विटी शेयर
खुदरा व्यक्तिगत निवेशक – 17,97,000 इक्विटी शेयर
मार्केट मेकर – 3,04,800 इक्विटी शेयर

आईपीओ से प्राप्त शुद्ध धनराशि का उपयोग इसके सहायक कंपनी में निवेश, स्वतंत्र बिजली उत्पादक के रूप में सौर संयंत्रों के विकास, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। एंकर बिडिंग 23 दिसंबर, 2024 को खुलेगी, जबकि इश्यू की शुरुआत 24 दिसंबर, 2024 से होगी और यह 27 दिसंबर, 2024 को बंद होगी। इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर नार्नोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और रजिस्ट्रार माशितला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड हैं।

सोलर91 के चेयरपर्सन और पूर्णकालिक निदेशक, सौरभ व्यास ने कहा कि, “मुझे यह घोषणा करते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है कि सोलर91 क्लीनटेक लिमिटेड के आईपीओ की शुरुआत हो रही है। ‘एनर्जाइज़िंग इंडिया’ के दृष्टिकोण के साथ स्थापित हमारी कंपनी नवीनता, विशेषज्ञता और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की गहरी समझ पर आधारित है।
यह आईपीओ हमारी कंपनी के लिए एक नया अध्याय है, जो हमें हमारी विकास यात्रा को तेज करने, आईपीपी पोर्टफोलियो का विस्तार करने और घरेलू, कृषि और औद्योगिक क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाली, टिकाऊ सौर ऊर्जा समाधान प्रदान करने में सक्षम बनाएगा। भारत में नवीकरणीय ऊर्जा पर बढ़ते जोर के साथ, हम देश के हरित ऊर्जा लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। यह हमारा सपना है कि हम भारत के हरित और सतत भविष्य में सार्थक योगदान दें।”

नार्नोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक, विपिन अग्रवाल ने बताया कि, “सोलर91 क्लीनटेक लिमिटेड के इस महत्वपूर्ण आईपीओ यात्रा में शामिल होकर हमें गर्व हो रहा है। कंपनी ने वाणिज्यिक और औद्योगिक ग्राहकों को व्यापक सौर ईपीसी समाधान प्रदान करने में अपनी विशेषज्ञता साबित की है। इस आईपीओ के माध्यम से सोलर91 को अपने विस्तार को तेज करने के लिए आवश्यक पूंजी प्राप्त होगी। यह आईपीओ भारत की ‘ग्रीन क्रांति’ में उनकी भूमिका को और मजबूत करेगा। हमें विश्वास है कि यह सार्वजनिक पेशकश कंपनी के विकास को और गति प्रदान करेगी।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles