November 22, 2024, 12:46 pm
spot_imgspot_img

हनुमान चालीसा में छिपा है हर समस्या का समाधान: अकिंचन

जयपुर। हरिनाम संकीर्तन परिवार के तत्वावधान में डी डी ग्रुप की ओर से देश-प्रदेश में धर्म और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए 108 श्री हनुमंत कथा की श्रृंखला में पहली कथा का शुभारंभ टोंक रोड के महावीर नगर स्थित श्रीराम मंदिर में हुआ।

आयोजक ओमप्रकाश शर्मा और सरिता दाधीच ने व्यासपीठ का पूजन किया। व्यासपीठ से अकिंचन महाराज ने हनुमान चालीसा की चौपाइयों में छिपे ज्ञान को सुधि श्रोताओं के समक्ष रखा। अकिंचन महाराज ने कहा कि हनुमान चालीसा की एक-एक चौपाई भगवान शिव द्वारा रचित शाबर मंत्र है। जिनके पाठ करने से जातक की सभी समस्याओं का समाधान होता है।

कुछ लोग रट्टर मारकर इसे पढ़ते है, यदि अर्थ समझकर इसे दिल से पढ़ा जाए तो इसकी एक-एक चौपाई जीवन के हर क्षेत्र मे सफलता देने वाली है। ध्यान रहे हनुमानजी पवनपुत्र है और पवन यानी हवा आपके आसपास ही है। आप श्रद्धापूर्वक हनुमान चालीसा की चौपाईयों का पाठ करें पवनरुप मे हनुमानजी आपकी मदद के लिए आपके साथ ही है।

तीन साल में होंगी 108 कथाएं

आयोजक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि 108 कथाओं का आयोजन लगभग तीन वर्ष में संपन्न होगी। इन आयोजनों में श्री हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ, हरिनाम कीर्तन, गायत्री यज्ञ, संस्कार महोत्सव, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौध वितरण, विद्यार्थियों को स्टेशनरी वितरण सहित अनेक परोपकारी कार्यक्रम भी समय-समय पर किए जाएंगे। 108 हनुमंत कथाएं विभिन्न मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित होंगी। इन सभी कथाओं की संपूर्ण व्यवस्था डी डी ग्रुप द्वारा की जाएगी।

क्षेत्र के स्थानीय लोगों को केवल श्रोताओं के बैठने की व्यवस्था एवं स्थान उपलब्ध करवाना होगा। ये कथाएं तीन अथवा पांच दिवसीय होगी। जो कि प्रतिदिन 3 घंटे चलेगी समय-समय पर संत-महंतों का आशीर्वाद एवं गणमान्य प्रबुद्धजनों का सान्निध्य मिलता रहेगा। जो भी भक्तगण अपने क्षेत्र के किसी मंदिर अथवा सार्वजनिक स्थान पर उक्त श्रृंखला के अन्तर्गत कथा करवाना चाहते है वे डी डी ग्रुप के सदस्यों एवं हरिराम संकीर्तन परिवार से सम्पर्क कर अपने क्षेत्र में कथा सुनिश्चित करवा सकते है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles