जयपुर। सड़कों पर खराब पड़े वाहनों को यातायात पुलिस हटाएगी। सड़क पर खराब पड़े वाहनों की वजह से यातायात जाम की समस्या से वाहन चालकों को जूझना पड़ता है। इसी को लेकर यातायात पुलिस विशेष अभियान चलाएगी। यातायात पुलिस जयपुर द्वारा आमजन को लगातार यातायात का सुगम एवं सुरक्षित संचालन उपलब्ध कराया जा रहा है। वर्तमान में जयपुर शहर के मुख्य मार्ग, गलियों एवं सड़क के किनारे काफी समय से खडे़ खराब पड़े वाहनों को हटाया जाएगा।
ऐसे वाहनों के कारण अन्य वाहनों को पार्किंग के लिए स्थान उपलब्ध नहीं हो पाता हैं जिससे वाहन मुख्य मार्ग पर पार्क हो जाते है, जो यातायात को प्रभावित कर रहे हैं। ऐसे खराब वाहन जो मकान के बाहर, गलियों एवं सड़क के किनारे खड़े है। ऐसे वाहन जिसके टायर आदि नहीं हैं, ऐसे वाहन जिनके काफी समय से खड़े रहने से जंग आ गई उन्हें हटाया जाएगा।