जयपुर। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) राजस्थान की नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी की प्रथम बैठक का आयोजन रविवार एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व में किया गया। यह बैठक संगठन की आगामी रणनीतियों और कार्यक्रमों को निर्धारित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
बैठक में एनएसयूआई की ओर से चलाए जा रहे “हम बदलेंगे” अभियान पर विशेष चर्चा हुई। इस अभियान को अधिक प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर मंथन किया गया। साथ ही, एनएसयूआई राजस्थान की मेंबरशिप प्रक्रिया को और मजबूत करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए।
बैठक में एनएसयूआई राजस्थान के प्रभारी साहिल शर्मा एवं अखिलेश यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों ने संगठन की मजबूती और युवाओं को राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करने पर बल दिया।
प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने कहा कि “एनएसयूआई राजस्थान युवाओं की आवाज है और ‘हम बदलेंगे’ अभियान के माध्यम से हम युवाओं की ताकत को सही दिशा में ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा लक्ष्य शिक्षा, रोजगार और युवाओं से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देना है।” इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र में संगठन को मजबूत बनाने और युवाओं को एनएसयूआई के साथ जोड़ने का संकल्प लिया।
एनएसयूआई राजस्थान की यह बैठक संगठनात्मक एकता और अनुशासन का प्रतीक रही। यह स्पष्ट किया गया कि आगामी समय में एनएसयूआई राजस्थान युवा शक्ति को संगठित कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए निरंतर कार्यरत रहेगा।