जयपुर। मार्ग कृष्ण अष्टमी को काल भैरवाष्टमी के रूप में मनाई जाएगी। जिसमें भैरवा मंदिरों में भैरव बाबा का विशेष श्रृंगार कर पूजा-अर्चना ,महाआरती ,भंडारा और प्रसादी का आयोजन होंगा। 5 दिसम्बर को भैरवाष्टमी पर छोटी काशी में स्थित एमआई रोड ,न्यू गेट,खेजडो का रास्ता,आमेर महल सहित अन्य भैरव मंदिरों में विशेष आयोजन किया जाएगा। शाम हो सैकड़ो दीपकों से महाआरती होगी।
भैरव अष्टमी को देखते हुए बाबा के भक्तों ने अभी से मंदिरों में तैयारियां शुरू कर दी है। सुबह काल भैरव का दूध से अभिषेक कर सिंदूर और चांदी के वर्क से रजत श्रृंगार किया जाएगा। भैरव मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा। पूजन के बाद मंदिर प्रांगण में हवन किया जाएगा। हवन के बाद आरती और आतिशबाजी कि जाएगी। सभी मंदिरों में सूजी के हलुआ और काले चने के भोग के बाद भक्तों को प्रसादी वितरण होगी। भक्तों को भैरव कंडे का वितरण किया जाएगा।