जयपुर। ज्येष्ठ कृष्ण एकादशी रविवार को अपरा एकादशी के रूप में मनाई गई । इस अवसर पर छोटीकाशी के वैष्णव मंदिरों में ठाकुरजी की विशेष झांकी सजाई गई। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में सुबह ठाकुर जी का अभिषेक कर लाल रंग की नवीन पोशाक धारण कराई गई। जिसके पश्चात गोचारण लीला के आभूषण से ठाकुरजी का श्रृंगार किया गया।
मंदिर प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि रविवार दोपहर को ठाकुर जी की जल विहार झांकी सजाई गई। जिसमें ठाकुर जी को पंद्रह मिनट तक सुगंधित जल से फव्वारे से ठंडक प्रदान की गई। इस दौरान ठाकुरजी को सफेद सूती पोशाक धारण कराई गई।
श्री सरस निकुंज, गोपीनाथ जी, मदन गोपाल जी, राधा दामोदर जी, लाड़लीजी, आनंद कृष्ण बिहारी जी सहित अन्य वैष्णव मंदिरों में भी एकादशी पर विशेष आयोजन किए गए ।
खाटू श्याम जी मंदिर
मुहाना रोड पर स्थित खाटू श्याम जी मंदिर में अपरा एकादशी के पर्व पर सैकडो की संख्या में भक्तगणों ने बाबा के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अपरा एकादशी पर मंदिर परिसर में बाबा का मनमोहक श्रृंगार किया गया। जिसके पश्चात उन्हे नवीन पोशाक धारण करवाई गई। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भजन मंडली ने बाबा को रिझाने के लिए भजनों का आयोजन किया।
जगह -जगह हुआ शर्बत वितरण का कार्यक्रम
ज्येष्ठ कृष्ण एकादशी पर भक्तों ने धर्म आस्था के चलते शर्बत वितरण किया। जिसमें हजारों की संख्या में राहगीरों ने ठंड शरबत का आनंद लिया। सोड़ाला स्थित न्यू सांगानेरी रोड पर एक बार तो यातायात रेग-रेग के चलता हुआ नजर आया। यही हालत पत्रकार कॉलोनी रोड पर देखने को मिला। जहा पर शर्बत पीने वालों ने रोड पर ही अपने-अपने वाहन खड़े कर दिए और शर्बत का आनंद लिया। इसी के साथ मुहाना रोड स्थित खाटू श्याम जी मंदिर के बाहर कई श्रद्धालुओं ने मंदिर के बाहर आईसक्रीम का वितरण करवाया।