जयपुर। ज्येष्ठ कृष्ण एकादशी रविवार को अपरा एकादशी के रूप में मनाई जाएगी। छोटीकाशी के वैष्णव मंदिरों में ठाकुर जी की विशेष झांकी के दर्शन होंगे। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में सुबह अभिषेक कर लाल रंग की नवीन पोशाक धारण कराई जाएगी। गोचारण लीला के आभूषण से श्रृंगार किया जाएगा।
मंदिर के प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि दोपहर को जल विहार झांकी सजाई जाएगी। ठाकुरजी को पंद्रह मिनट तक सुगंधित जल के फव्वारे से ठंडक प्रदान की जाएगी। इस दौरान ठाकुरजी को सफेद सूती पोशाक धारण कराई जाएगी। श्री सरस निकुंज, गोपीनाथ जी, मदन गोपाल जी, राधा दामोदर जी, लाड़ली जी, आनंद कृष्ण बिहारी जी सहित अन्य वैष्णव मंदिरों में भी एकादशी पर विशेष आयोजन होंगे।
श्याम बाबा को कराएंगे जल विहार
कांवटियों का खुर्रा रामगंज बाजार स्थित श्री श्याम प्राचीन मंदिर में महंत पं लोकेश मिश्रा के सानिध्य में रविवार दो जून को मासिक एकादशी अरदास कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। संध्या आरती के बाद अखंड ज्योति प्रज्जवलित कर गणेश वंदना के साथ कीर्तन का शुभारंभ होगा। इस मौके पर जल विहार उत्सव भी मनाया जाएगा। लड्डू गोपाल जल पात्र में विहार करेंगे। श्याम बाबा को ग्रीष्म ऋतु व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। श्री श्याम गोपाल मंडल समिति, लाल कोठी के श्याम भक्त बाबा को मीठे-मीठे भजनों से रिझाएंगे। म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था की ओर से अग्रवाल फार्म मानसरोवर स्थित श्याम पार्क में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।