जयपुर। छात्रों को लंबे करियर के साथ ही करियर के रास्ते बदलने के लिए भी तैयार रहना चाहिए। प्रसिद्ध लेखक और कंटेंट क्रिएटर अंकुर वारिकू ने शुक्रवार को जयपुर में जेके लक्ष्मीपत यूविर्सिटी (जेकेएलयू) में कॉलेज स्टूडेंट्स से इंटरेक्शन के दौरान ये बात कही। वे यूनिवर्सिटी में शुरू हुए ऑफ़लाइन हैकथॉन हैकजेकेएलयू के चौथे संस्करण के उद्घाटन सत्र में स्टूडेंट्स से रूबरू हुए। इस दौरान पूरे देश के 60 संस्थानों से हैक जेकेएलयू में हिस्सा लेने आए 500 से अधिक स्टूडेंट्स ने वारिकू से इंटरेक्ट किया एवं उनके विचारों को जाना।
उन्होंने कहा कि वर्तमान का समय बदल रहा है एवं कॉलेज के बाद आप जो नौकरी करते हैं, वह दस साल बाद प्रासंगिक नहीं हो सकती है, ऐसे में नए कौशल सीखने के लिए सदैव अपना दिमाग खुला रखना चाहिए एवं न्यू लर्निंग पर फोकस होना चाहिए। उन्होंने अपने से अलग सोच वाले व्यक्ति के साथ समय बीताने पर फोकस करने को कहा।
इससे पूर्व वारिकु का स्वागत जेकेएलयू के वाइस चांसलर प्रो. धीरज सांघी, प्रो वीसी डॉ. अल्का महाजन, स्टूडेंट्स अफेयर्स हैड दीपक सोगानी ने किया। वारिकु ने हैक जेकेएलयू में स्टूडेंट्स की ओर से किए जाने वाले सॉल्यूशन्स एवं प्रोग्राम्स को लेकर उनसे निजी रूप से बातचीत भी एवं उनके आयडियाज की सराहना की।
कोडिंग कॉम्पिटिशन में जुटे स्टूडेंट्स
एनटियन और डब्ल्यूएसक्यूब के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले इस आयोजन में इंडस्ट्री और अकादमिक से संबंधित विभिन्न समस्याओं के समाधान देशभर से आने वाले स्टूडेंट प्रतिभागी देंगे। हेक जेकएलयू 4.0 एक टॉप कोडिंग कॉम्पिटिशन है, जिसमें टेक्नोलॉजी में मोस्ट ब्रिलेयेंट माइंड रियल-वर्ल्ड प्रोब्लम को सॉल्व करते हैं। उन्हें ये प्रोब्लम इंडस्ट्री एक्सपर्ट की ओर से दिए जाते हैं, जिनके उन्हें सॉल्यूशन निकालने होते हैं।