जयपुर। बसंत पंचमी के अवसर पर जयपुर में राजस्थान जैन युवा महासभा की विद्याधर नगर जोन इकाई श्री आदिनाथ नवयुवक मंडल अंबाबाड़ी ने एक रोमांचक बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन वन का आयोजन किया। आइडल स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने भाग लिया, प्रत्येक टीम में दो महिला खिलाड़ी सहित कुल 10 खिलाड़ी शामिल थे। ऑर्गेनाइजिंग कमिटी एवं श्री आदिनाथ नवयुवक मंडल के महासचिव रौनक जैन ने बताया कि टूर्नामेंट की शुरुआत दोपहर 4 बजे णमोकार महामंत्र के साथ हुई।
जहां सभी टीमों ने ध्वज के साथ मार्च पास्ट में भाग लिया। श्री आदिनाथ जैन मंदिर अंबाबाड़ी के अध्यक्ष टीकम चंद सेठी एवं महासचिव, सुरेश ठोलिया, की उपस्थिति में टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। रोमांचक मुकाबलों के बाद फाइनल में विकास सुपर रॉयल्स एवं अंकुर सुपर चार्जर्स आमने सामने आए।
दर्शकों ने चौके छक्के लगने एवं विकेट लेने पर अपनी अपनी टीमों को चीयर अप किया। कड़े मुकाबले में विकास सुपर रॉयल्स ने टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया, जबकि अंकुर सुपर चार्जर्स को उप विजेता से ही संतोष करना पड़ा। व्यक्तिगत पुरस्कारों में रौनक जैन को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एवं सविता जैन को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार मिला।
टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक जैन ट्रेडर्स के मनोज जैन, सिद्धार्थ जैन थे। विश्व स्वास्थ्य संगठन के क्लस्टर ट्रेनर वायरोलॉजी एवं राजस्थान जैन युवा महासभा विद्याधर नगर जोन के अध्यक्ष नीरज–रेखा जैन एवं वी के आई ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव राहुल–शिखा जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । समापन समारोह में उप विजेता एवं विजेता टीमों को मेडल्स एवं ट्रॉफी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सभी 6 टीमों के ऑनर्स :– टूर्नामेंट उप विजेता अंकुर सुपर चार्जर्स के रितेश पाटोदी, मोहित डेयर डेविल्स के रौनक जैन, प्रतीक सुपर स्टार्स के प्रतीक जैन, विक्रम सुपर टाइटंस के विक्रम जैन, नमन सुपर ब्लास्टर्स के नमन जैन और विजेता टीम विकास सुपर रॉयल्स के दीपक पटौदी का भी मोमेंटो देकर सम्मान किया गए। अंत में टूर्नामेंट की ग्रैंड सक्सेस के लिए ऑर्गेनाइजिंग कमेटी में संरक्षक विजय सेठी, संस्थापक अध्यक्ष अभिषेक काला, अध्यक्ष दीपक पाटोदी , महासचिव रौनक जैन का सभी ने आभार व्यक्त किया।