जयपुर। जगतपुरा स्थित श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के गुप्त वृन्दावन धाम के कृष्ण हॉल में श्रील प्रभुपाद बुक मैराथन -2024 का शुभारंभ किया गया। इस विशेष अवसर पर गुप्त वृंदावन धाम के उपाध्यक्ष अनंत शेष दास उपस्थित थे। उन्होने बताया कि यह 1972 में श्रील प्रभुपाद द्वारा भक्ति वेदांता बुक ट्रस्ट बीबीटी की स्थापना की गई। यह बुक मैराथन वैश्चिक पहल का हिस्स है। इस वर्ष पिछली बार से एक लाख पुस्तकों के वितरण के रिकॉर्ड को पार करने का लक्ष्य रखा गया है।
दो माह तक चलेगी मैराथन
गुप्त वृंदावन धाम के उपाध्यक्ष अनंत शेष दास ने बताया कि यह मैराथन दो महीने तक चलेगी और 23 फरवरी 2025 को परिणाम और पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समाप्त होगी। विजेताओं को पुरस्कारों में टेबलटॉप कैलेंडर,विशेष जप किट,फोटो फ्रेम,टीशर्ट और मधु पंडित प्रभु द्वारा हस्ताक्षरित पवित्र पुस्तके दी जाएगी। अन्य प्रतिभागियों को स्पेशल बैग, गोल्ड मेडल और “बैक टू गॉडहेड” यात्रा का फ्री टिकट प्रदान किया जाएगा। गुप्त वृन्दावन धाम में हरे कृष्ण मूवमेंट की बुक मैराथन के सुपर 3 विजेताओं को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा और धाम यात्रा करवाई जाएगी l