जयपुर। राजधानी के आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर के सत्संग भवन में 16 से 22 दिसंबर तक मंदिर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। श्रीमद भागवत कथा का आयोजन मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में अष्टोत्तर शत भागवत कथा आयोजित की जाएगी। आयोजन से जुडे सर्वेश्वर शर्मा ने बताया कि व्यासपीठ से किशनगढ़ स्थित श्री निंबार्क पीठ के आचार्य श्रीजी महाराज श्रीश्याम शरण देवाचार्य दोपहर दो से शाम छह बजे तक कथा श्रवण कराएंगे।
श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया जाएगा। ये कलश यात्रा 16 दिसंबर को दोपहर साढ़े 12 बजे चांदनी चौक स्थित आनंद कृष्ण बिहारी मंदिर से गाजेबाजे के साथ रवाना होगी। पहले दिन श्रीमद् भागवत महापुराण का महात्म्य और परीक्षित शुकदेव मिलन की कथा होगी। दूसरे दिन रविवार को देवहुति-कपिल संवाद होगा। सोमवार, 18 दिसंबर को ध्रुव चरित्र एवं प्रहलाद चरित्र की कथा होगी।
मंगलवार , 19 दिसंबर को श्रीराम अवतार, श्री कृष्ण जन्म की कथा के बाद नंदोत्सव मनाया जाएगा। बुधवार 20 दिसंबर को श्री कृष्ण बाल लीला एवं श्री गिरिराज पूजन का भक्तजन आनंद उठाएंगे। गुरुवार, 21 दिसंबर को महारास एवं रुक्मणी मंगल कथा होगी। शुक्रवार, 22 दिसम्बर को श्री कृष्ण सुदामा चरित्र और परीक्षित मोक्ष के साथ कथा का विश्राम किया जाएगा ।