जयपुर /उदयपुर । उदयपुर स्थित स्टार्ट अप ईएफ पॉलीमर के को-फाउंडर अंकित जैन को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने व किसानों की मदद करने के लिए ‘गुजरात चेंजमेकर्स’ कार्यक्रम में पूर्व रेल मंत्री-सुरेश प्रभाकर प्रभु द्वारा सम्मानित किया गया। आई-हब अहमदाबाद, गुजरात में हुए इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने वाली हस्तियों व चेंजमेकर्स के लिए एक मंच प्रदान करना रहा।
बता दें कि जैन को यह सम्मान गुजरात में बिपरजॉय आपदा के दौरान किसानों की मदद करने व कंपनी द्वारा विकसित ‘फसल अमृत’ के उपयोग से किसानों को संकट के समय में अपनी फसल बचाने के लिए मदद करने के आधार पर दिया गया है।
इवेंट के दौरान टीम के सदस्य अनिल सुथार ने ‘फसल अमृत’ का ग्लास डेमो प्रस्तुत किया। डेमो में यह प्रदर्शित किया गया कि यह उत्पाद किस प्रकार जल की कमी के बावजूद फसलों को स्वस्थ रख सकता है। इस मौके पर गुजरात के मंत्री ने ईएफ पॉलीमर के इस सराहनीय प्रयास को जारी रखने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।