जयपुर। नागरिक सुरक्षा विकास परिषद का प्रदेश स्तरीय सेमिनार रविवार को स्वेज फॉर्म, सोडाला स्थित दुर्गा मैरिज गार्डन में आयोजित हुआ।
विकास परिषद के प्रदेशाध्यक्ष राजेश कुमार मीना ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फूलचंद चन्द चौधरी पूर्व (जे.एस.ओ.)रहे। सेमिनार में प्रदेश के समस्त जिलों से पधारे नागरिक सुरक्षा के वार्डन सेवा और स्वयंसेवकों के हितों एवं उत्थान की चर्चा की गई, और उनकी समस्या को शीघ्र निस्तारण करने की योजना बनाई।
कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव सावन कुमार सुखाड़िया,कोषाध्यक्ष रामगोपाल बडगूजर,सुरेश मोहन जोशी, कमलेश राठौड़,सुशील प्रजापत,सुनील कुमार शर्मा,संजय तिवारी,मनमोहन सैनी,महेंद्र कुमार सेवदा,नवल किशोर शर्मा,कैलाश चंद मीणा सीकर मंगल चंद प्रजापत बीकानेर,नासिर खान अलवर,राहुल शर्मा,राजेश मीणा सवाईमाधोपुर, सीताराम बाड़मेर,नरेंद्र नागौर,अबरार करौली, रामस्वरूप मीणा,देवीलाल कासोटिया,राजेंद्र बासोतिया सहित पूरे प्रदेश के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस प्रदेश स्तरीय सेमिनार में जयपुर,सीकर,भीलवाड़ा जिले की कार्यकारिणी की नियुक्ति की गई।