जयपुर। अपनों को अपनों से मिलाने के लिए राजस्थान पुलिस द्वारा प्रदेश में एक अगस्त से राज्य स्तर पर विशेष अभियान ‘ऑपरेशन उल्लास’ शुरू किया गया है। इसकी मॉनिटरिंग पुलिस मुख्यालय द्वारा की जाएगी।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सिविल राइट्स एवं एएचटी भूपेन्द्र साहू ने बताया कि राज्य में गुमशुदा महिला एवं पुरुष के लंबित प्रकरणों को दृष्टिगत रखते हुए समस्त जिलों में 31 अगस्त तक विशेष अभियान “उल्लास” चलाया जा रहा है। इसका प्रमुख उद्देश्य गुमशुदा व्यक्तियों की सक्रियता से तलाश करते हुए प्रदेश में ऐसे पेंडिंग प्रकरणों में कमी लाना है।
एडीजी साहू ने बताया कि अभियान में तकनीकी सहायता के लिए जिला स्तरीय साइबर सेल को जोड़ते हुए प्रत्येक जिले द्वारा इस अभियान में की गई कार्रवाई की साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय में सिविल राइट्स एवं एएचटी शाखा पर संकलित कर मॉनिटरिंग की जाएगी।
एडीजी ने बताया कि अभियान को सफल बनाने एवं अधिक से अधिक गुमशुदा महिलाओं व पुरुषों को दस्तयाब करने के लिए मेहनत व लगन से काम करने वाली पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा वही उदासीनता व लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।