जयपुर। विधाधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से पावर बाइक सहित चार चोरी के वाहन भी जब्त किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित मौज-मस्ती और अपने शौक के लिए वाहन चोरी करता है। साथ ही लग्जरी और पावर बाइक का शौकीन है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में आठ से ज्यादा चोरी के मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि विधाधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले वाहन चोर किरोड़ी मीणा निवासी रैणी जिला अलवर हाल विश्वकर्मा जयपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने साथी रामसिंह के साथ मिलकर 15 से अधिक वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूला। जिसके पास से पावर बाइक सहित चार चोरी के वाहन भी बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।