March 15, 2025, 9:37 am
spot_imgspot_img

स्टर्लिंग ने रतन विलास जवई का शुभारंभ कर राजस्थान के लेपर्ड सैंक्चुअरी में की पारी की शुरुआत

नई दिल्ली। स्टर्लिंग हॉलीडे रेसोर्ट्स ने राजस्थान की प्रीमियर लेपर्ड कंट्री (तेंदुआ प्रदेश) में आकर्षक लैंडस्केप के बीच अपने शानदार जंगल रिट्रीट स्टर्लिंग रतन विलास जवई का उद्घाटन किया है। यह राजस्थान में स्टर्लिंग की आठवीं प्रॉपर्टी है और इसके साथ ही, स्टर्लिंग ने वन्यजीवन, धरोहरों और अपने विशिष्ट लैंडस्केप के लिए मशहूर राजस्थान में अपनी मौजूदगी में और विस्तार किया है।

स्टर्लिंग की यह नई प्रॉपर्टी जवई बांध के नज़दीक है जो लेपर्ड साइटिंग (तेंदुआ दर्शन) के लिए प्रमुख ठिकाना है। यहां आने वाले मेहमानों को प्राकृतिक दृश्यों और रेसोर्ट की भव्यता का अद्भुत मेल उपलब्ध होगा। लगभग 30 एकड़ फार्मलैंड पर स्थित यह रेसोर्ट उन एडवेंचर प्रेमियों को निश्चित रूप से पसंद आाएगा जो प्रकृति के बीच शांत पलों को बिताने की चाह रखते हैं फिर चाहे वह जवई के शर्मीले तेंदुओं की तलाश हो या इस सुरम्य वन्यजीवन को अपनी यादों में बसाने की कोशिश।

विक्रम लालवानी, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, स्टर्लिंग हॉलीडे रेसोर्ट्स लिमिटेड ने कहा, “स्टर्लिंग रतन विलास जवई हमारे राजस्थान पोर्टफोलियो में खास है। राज्य में वन्यजीवन और सांस्कृतिक पर्यटन का अद्भुत मेल इसे कुछ खास पसंद करने वाले पर्यटकों के लिए अनूठी डेस्टिनेशन बनाता है। साथ ही, इसने माउंट आबू, हेरिटेज डेस्टिनेशन उदयपुर और जवई जैसी वाइल्डलाइफ प्रॉपर्टी को आपस में जोड़ते हुए अपनी तरह का एक अनोखा सर्किट भी तैयार किया है।”

अपने आसपास के प्राकृतिक वातावरण के साथ मेल खाने वाले इस रेसोर्ट में आरामदायक और आकर्षक एकोमोडेशन को उपलब्ध कराया गया है जिसमें कई इंटीमेट रूम्स के अलावा प्राइवेट कोर्टयार्ड के साथ पूल विला शामिल हैं। चुनींदा स्वीट्स में प्राइवेट प्लंज पूल्स की सुविधा है और बड़े परिवारों के लिए 2 एवं 4 बेडरूम स्वीट्स में अतिरिक्त बड़े आकार के बंकर बेड्स के अलावा रिलेक्सेशन के लिए अधिक स्थान उपलब्ध कराया गया है।

रेसोर्ट में खानपान भी किसी उत्सव से कम नहीं है जो राजस्थान के फ्लेवर्स से भरपूर हैं। रेसोर्ट का ऑल-डे डाइनिंग रेस्टॉरेंट चूल्हा कई लज़्जतदार स्थानीय व्यंजनों जैसे गोड़वाड़ी मांस और पत्थर कुटा गोश्त को स्थानीय बाजारों से प्राप्त सामग्री के साथ परोसता है। बार एवं एल्फ्रेस्को – सोवियत प्रेरित है 1970 के दशक की सोवियत ग्राफिति से और इसमें कई रीजनल अल्कोहलिक ड्रिंक एवं कॉकटेल्स उपलब्ध कराए गए हैं जबकि कॉफी लाउंज एवं लाइब्रेरी – रॉबिन के सुकूनभरे माहौल में आप आर्टिसनल ब्रू तथा फ्यूज़न स्नैक्स का लुत्फ ले सकते हैं।

रतन विलास हॉस्पीटेलिटी के मालिक सवाई सिंह चौधरी एवं सिद्धार्थ सिंह चौधरी ने कहा, “स्टर्लिंग रतन विलास जवई हमारे ट्रैवलर्स के लिए लग्ज़री का भरोसा लेकर आया है। इस भरोसे पर खरा उतरने की हमारी प्रतिबद्धता और जवई की साज-सज्जा तथा सुविधाएं इसका आकर्षण बढ़ाती हैं। इस प्रोडक्ट के माध्यम से हम भारत के अग्रणी लैज़र हॉस्पीटेलिटी ब्रैंड स्टर्लिंग हॉलीडेज़ के नज़दीक आए हैं। हमें पूरा विश्वास है कि हम मिल-जुलकर इस डेस्टिनेशन की लोकप्रियता और बढ़ाने में कामयाब होंगे।”

यह रेसोर्ट भव्य एकोमोडेशन और गूरमे डाइनिंग के अलावा विभिन्न अनुभवों को उपलब्ध कराने के इरादे से तैयार किया गया है। यहां आने वाले मेहमानेां के लिए दिन/रात जीप सफारी का इंतजाम है जिसे एक्सपर्ट ट्रैकर्स कराते हैं। इसी तरह, सांस्कृतिक अनुभवों में गोता लगाने, धरोहरों से रूबरू होने और सदियों से बंजारा जीवनशैली का पालन करते आ रहे राबड़ी समुदाय की विशिष्ट परंपराओं को नज़दीक से देखने-समझने के भी अवसर उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अलावा, आप जा सकते हैं रणकपुर मंदिर के गाइडेड टूर पर और कुंभलगढ़ के किले को भी देखने निकल सकते हैं। मेहमानेां के लिए, मगरमच्छ ताल के तट पर प्राइवेट बुश डिनर की व्यवस्था की गई हैं जहां प्रकृति के आंचल में, सितारों से सजे आसमान तले आप खानपान का लुत्फ उठा सकते हैं।

इस रेसोर्ट में आने वाले मेहमानों के लिए वेलनेस का भी इंतजाम किया गया है ताकि वे खुद को तरोताज़ा और रिलेक्स्ड महसूस कर सकें। जवई नदी के तट पर हाइ टी से लेकर क्यूरेटेड नैचुरल ट्रैक्स तक के इंतजाम आपको इस इलाके की वनस्पति और जीव-जंतुओं से मिलवाएंगे। कुल-मिलाकर, आपके स्टे के दौरान, आप इस मिट्टी के साथ अपना गहरा जुड़ाव महसूस करेंगे। आप जंगल की सैर पर जाएं या स्टारगेजिंग का अनुभव करें, यह रिट्रीट आपको राजस्थान के असली पहलुओं से मिलवाने का वादा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles