जयपुर। खोह नागोरियान थाना इलाके में बाइक सवार तीन बदमाशों ने देशी कट्टा तानकर छात्र का अपहरण कर लिया और सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके मोबाइल से पिता को कॉल कर स्कूल फीस के नाम पर रुपए डलवा लिए और छात्र से मारपीट कर मोबाइल छीनकर ले गए।
पुलिस के अनुसार डोलापुरा करौली निवासी शिवराम मीणा ने मामला दर्ज करवाया कि वह आचार्याे की ढाणी में रहता है। उसका बेटा कॉलेज गया था। वापस लौटने के दौरान रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोका और देशी कट्टे के दम पर अपहरण कर रोपाडा गांव में सुनसान जगह पर ले गए। इसके बाद बेटे के नम्बरों से उसे कॉल किया और स्कूल फीस के नाम पर उससे ऑनलाइन रुपए डलवा लिए।
इसके बाद उसके बेटे से मारपीट कर मोबाइल छीन कर ले गए। बेटे ने घर पर पहुंच कर सारी आपबीती बताई। इस पर परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। मामले की जांच हैडकांस्टेबल प्रेम नारायण कर रहे है। घटना एक मई दोपहर करीब 1 बजे की है।