जयपुर। जयपुर स्थित राजस्थली लॉ इंस्टीट्यूट में शुक्रवार को ओशो ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। यहां उपस्थित विद्यार्थियों ने ध्यान की इस वैतरणी में आनंदपूर्वक डुबकी लगाई। ओशो लाइब्रेरी के प्रवक्ता नरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि इसके लिए अहमदाबाद से आए स्वामी ओम शांति ने बच्चों को ओशो डायनेमिक मेडिटेशन, नो माइंड, लाफ्टर मेडिटेशन व आनापान सती योग जैसे ओशो निर्देशित ध्यान प्रयोगों के विषय मे जानकारी प्रदान करते हुए तनाव मुक्त जीवन जीने के गुर विद्यार्थियों से साझा किए।
साथ ही उपस्थित विद्यार्थियों को ध्यान प्रयोग करवाए गए। विद्यार्थियों ने पूर्ण मनोयोग से ध्यान प्रयागों में डुबकी लगाई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को ओशो की वाणी में अमृत प्रवचनों का रसास्वादन करवाया गया।
इस अवसर पर राजस्थली लॉ इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर एम.के. सिंह ने ओशो वर्ल्ड पत्रिका का विमोचन किया और कार्यक्रम के अंत में अहमदाबाद से आए स्वामी ओम शांति का धन्यवाद ज्ञापित किया।