जयपुर। आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में रिसर्च, फॉरेन स्टडी, पंचकर्म एवं आयुर्वेद में अवसर को जानने के लिए अमेरिका के सेंट कैथरीन यूनिवर्सिटी मिनेसोता के पैरामेडिकल मैं अध्ययन करने वाले 14 विद्यार्थियों ने जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान मानद विश्वविद्यालय जयपुर का एक दिवसीय दौरा किया।
कुलपति डॉ. संजीव शर्मा ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। क्रिया शरीर विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. छाजू राम यादव ने सेंट कैथरीन यूनिवर्सिटी के पैरामेडिकल विद्यार्थियों को राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान मानद विश्वविद्यालय द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा में किया जा रहे कार्यों और रिसर्च की जानकारी दी साथ ही विद्यार्थियों ने विदेश में आयुर्वेद चिकित्सा की बढ़ रही संभावनाओं और अवसरों की जानकारी ली। स्टूडेंट ने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में अध्ययन के लिये फॉरेन से आने वाले स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल प्रोविजन की जानकारी भी ली।
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने बताया कि विदेश में आयुर्वेद के क्षेत्र में आमजन के साथ विदेश में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों का रुझान बढ़ रहा है, इसके कारण आज राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में भारत के कई राज्यों के साथ विदेश के 17 देश से विद्यार्थी आज यहां आयुर्वेद चिकित्सा में पढ़ाई और रिसर्च कर रहे हैं। आयुर्वेद में रिसर्च और पढ़ाई को लेकर अमेरिका के सेंट कैथरीन यूनिवर्सिटी से आए 14 विद्यार्थियों ने जानकारी ली और आयुर्वेद के क्षेत्र में अपने कैरियर को लेकर बढ़ते अवसरो को जाना।
एक दिवसीय दौरे के दौरान सेंट कैथरीन यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के दल के साथ फैकल्टी डॉ दीपशिखा और डॉ क्रिस्टीन ने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में ओपीडी, पंचकर्म विभाग, क्रिया शरीर विभाग में स्थापित एडवांस ह्यूमन फिजियोलॉजी लैब, सेंट्रल लैब, सिम्युलेशन लैब, फार्मेसी विभाग, एनाटॉमी विभाग, ड्रग लैब, के साथ अन्य विभागों की जानकारी ली।